Connect with us
Dehradun: Route diversion and parking plan implemented for Dhanteras and Deepawali festival

उत्तराखण्ड

देहरादून: धनतेरस व दीपावली के लिए रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान हुआ लागू

धनतेरस व दीपावली त्योहार सामने हैं ऐसे में रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान बेहद जरूरी है। इसको ध्यान में रखते हुए धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर देहरादून यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। एसपी ट्रैफिक एसके सिंह के अनुसार विभिन्न रूट पर यातायात दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा।
सुभाष रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
– सेंट जोसेफ स्कूल, सुभाष रोड पर वन- साइड एन्गुलर पार्किंग।

राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
– एमडीडीए पार्किंग, घंटाघर।
– हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य बायीं ओर पार्किंग।
– दर्शनलाल चौक से लैंसडौन चौक के बायीं ओर पार्किंग।
– हिमालयन आर्म्स से तहसील चौक के बांयी ओर पार्किंग (दीनदयाल पार्क के सामने)।
– घंटाघर के बायीं ओर (पटेल पार्क के सामने) पार्किंग ।
– गांधी पार्क के सामने पार्किंग।
– बफेट से आगे पार्किंग।
– एस्लेहॉल मार्केट पार्किंग।
– राधा मोहन मंदिर से बीकानेर तक वन-साइड पार्किंग।

धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिए पार्किंग
– रेसकोर्स रोड वन साइड पार्किंग।
– बन्नू स्कूल।

चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
– जनपथ मार्केट, बिंदाल।

सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक, गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
– नगर निगम कार्यालय पार्किंग।
– राजीव गांधी शापिंग कॉम्प्लेक्स पार्किंग।
– पुराना बस अड्डा पार्किंग।
– यातायात कार्यालय के सामने पार्किंग

डायवर्जन प्वाइंट
पलटन बाजार में केवल पैदल यात्री
-पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा। इन बाजारों में केवल पैदल लोग ही प्रवेश कर सकेंगे।
– सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने पर रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड तिराहा से म्यूनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
-घंटाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में राजपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ओरियंट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। दर्शनलाल से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को लैंसडौन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– धर्मपुर चौक पर यातायात के दबाव की स्थिति में माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
विक्रम के लिए रूट (यातायात का दबाव होने की स्थिति में)
– राजपुर रोड से ओरियंट चौक तक आने वाले 01 नंबर विक्रम वाहनों को ओरियंट चौक की ओर न भेजते हुए ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड, बेनी बाजार होते हुए वापस राजपुर की ओर भेजे जाएगा।



यूट्यूब पर जुड़िए

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!