Uttarakhand Election Congress List: उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 53 विधानसभा सीटों पर की उम्मीदवारों के नाम की घोषणा…
आखिरकार देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने उत्तराखंड में होने वाले पांचवें विधानसभा चुनावों के लिए 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। जी हां.. दिल्ली में सीईसी की बैठक में कई दिनों तक प्रत्याशियों के नामों पर चले मंथन के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा शनिवार देर रात उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई। कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी केवल 53 सीटों पर ही उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। अभी भी 17 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस द्वारा घोषित की गई सूची के अनुसार जहां प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह अपनी परंपरागत चकराता सीट से मैदान में उतरेंगे वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव लडने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है क्योंकि पहली सूची में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है। हल्द्वानी विधानसभा सीट से पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश को उम्मीदवार बनाया गया है। विदित हो कि बीते दिनों सत्ताधारी भाजपा द्वारा भी 55 विधानसभा सीटों पर ही उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।
(Uttarakhand Election Congress List) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: टिकट मिलने से पहले ही इस कांग्रेस नेता ने भरा पर्चा, बतौर कांग्रेस प्रत्याशी कराया नामांकन