Connect with us
Uttarakhand News: roads including 3 NH blocked even after 4 days of snowfall

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बर्फबारी के 4 दिन बाद भी हालात ज्यों के त्यों 3 एनएच सहित 11 सड़के बंद

Uttarakhand snowfall Road Blocked:  उत्तराखंड में 4 दिन पहले हुई बर्फबारी से अभी तक नहीं खुल पाए हैं रास्ते फिर से मौसम ने ली करवट

राज्य में जहां एक ओर मौसम विभाग ने आज 9 फरवरी से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने का पूर्वानुमान जारी किया है वहीं दूसरी ओर पिछली बारिश बर्फबारी से बंद हुए क‌ई संपर्क मार्ग चार दिनों बाद भी नहीं खुल पाए हैं। इनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि मरचूला से बुवाखाल एन‌एच, चमोली से कुंड एनएच तथा डोईवाला डिविजन में पड़ने वाले एनएच 707ए में बर्फ की मोटी परत जमने के कारण अभी तक नहीं खोला जा सका है। लोक निर्माण विभाग द्वारा तीनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर जेसीबी लगाकर बर्फ हटाने का प्रयास किया जा रहा है।(Uttarakhand Snowfall road blocked)
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: भारी बर्फबारी के कारण 30 घंटे से बंद है गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे, फंसे है क‌ई पर्यटक

इसके अतिरिक्त पाबौ संतुधार चौबट्टाखाल चौरीखाल सहित पर्वतीय क्षेत्रों की 11 अन्य प्रमुख सड़कों पर भी यातायात अभी बाधित है। सड़कों के बंद होने से जहां यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई है वहीं आम जनमानस को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समझे ज्यादा मुश्किल स्थानीय लोगों को हो रही है। इस संबंध में लोनिवि के मुख्य अभियंता केपी उप्रेती का कहना है कि ऊंचाई वाली क्षेत्रों में सड़कों पर भारी बर्फ जमा होने की वजह से सड़कों को खोलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। सभी डिविजनों को बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के दिशा-निर्देश जारी किए गए है। जिसके तहत सभी डिविजनों की ओर से बंद सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर से किया जा रहा है, लेकिन खराब मौसम इसमें बाधा बन रहा है।
यह भी पढ़ें– भारी बर्फबारी के चलते उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 50 से अधिक गांवों का संपर्क कटा

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!