Connect with us
Uttarakhand news: Two friends yuvraj and sudhir of haldwani died due to drowning in gaula river. Gaula river haldwani news.

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत, परिवारों में मचा कोहराम, क्षेत्र में हड़कंप

Gaula river haldwani news: दोस्तों के साथ नहाने गया ग‌ए थे दोनों, एकाएक नदी में डूबने से हुई मौत, पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर किए दोनों के शव बरामद..

राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र से एक बुरी खबर सामने आ रही है जहां गौला नदी में नहाने गए दो दोस्तों की नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों के शवों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर दूसरी ओर इस दुखद घटना से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि दोनों मृतक अभी महज 15-16 वर्ष बताई जा रही है।
(Gaula river haldwani news)
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बच्ची को रौंदा मौके पर तोड़ा दम, घटना से क्षेत्र में माहौल खराब

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के वेलेजली लाज निवासी युवराज व उसका दोस्त सुधीर उर्फ गोलू अपने दोस्तों के साथ गोला नदी में नहाने गए थे। बताया गया है कि इसी दौरान नदी की गहराई का सही अंदाजा ना लगा पाने से दोनों दोस्त नदी में डूबे गए। दोनों को अचानक नदी में समाता देख उनके दोस्तों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया‌। जिस पर पहले मृतक युवराज का शव पुलिस को बरामद हुआ और सोमवार दोपहर को पुलिस ने सुधीर का शव भी बरामद कर लिया। बता दें कि बता दें कि मृतक सुधीर जहां एमबी इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा में पढ़ता था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था उसके पिता मजदूरी करते हैं। वहीं मृतक युवराज अपने घर में इकलौता बेटा था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है।
(Gaula river haldwani news)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्कूली छात्रा को लगा करंट मची भगदड़ वीडियो आया सामने

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!