Nivedita Joshi UGC Net: मूल रूप से रानीखेत की रहने वाली है निवेदिता, अभूतपूर्व उपलब्धि से परिवार में हर्षोल्लास का माहौल…
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बीते रोज घोषित हुए यूजीसी नेट के परीक्षा परिणामों में भी राज्य के कई प्रतिभावान युवाओं ने सफलता हासिल की है। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने मनोविज्ञान विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत निवासी निवेदिता जोशी की, निवेदिता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Nivedita Joshi UGC Net)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: चनोली गांव के मनीष ने उत्तीर्ण की नीट परीक्षा, पिता किशन चलाते हैं दुकान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र निवासी एवं आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की पूर्व छात्रा निवेदिता जोशी ने मनोविज्ञान विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बता दें कि अपनी स्नातक की शिक्षा वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान एवं परास्नातक (मनोविज्ञान) की शिक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से प्राप्त करने वाली निवेदिता के पिता खजान जोशी एवं माता कविता जोशी दोनों व्यवसाई हैं। निवेदिता ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।(Nivedita Joshi UGC Net)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: खितोला गांव के कपिल बिष्ट बने सेना में लेफ्टिनेंट, पिता है सेना में सूबेदार