Rudraprayag News Today: दुखद घटना से मृतका के परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में भी शोक की लहर….
राज्य के रूद्रप्रयाग जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां त्रियुगीनारायण गांव में घास काटते समय पैर फिसलने के कारण गदेरे में गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतका के शव को गदेरे से निकालने के बाद अपने कब्जे में ले लिया है। बताया गया है कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा।
(Rudraprayag News Today) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में भालू ने पानी लेने गए बुजुर्ग का चेहरा बुरी तरह उधेड़ दिया क्षेत्र में हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के त्रियुगीनारायण गांव निवासी पिंकी देवी, रोज की तरह गुरूवार को भी तोसी मार्ग से सटे जंगलों में घास काटने गई थी। बताया गया है कि इसी दौरान एकाएक पिंकी का पैर फिसल गया, जिससे वह गदेरे में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे से महिला के सिर पर गंभीर चोटें लगी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने सर्चिंग आपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को ढूंढा। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर महिला के शव को खाई से बाहर निकाला गया।
(Rudraprayag News Today)