उत्तराखंड: शराब के नए सस्ते दाम हुए जारी ठेके पर हुजूम उमड़ रहा लोगों का देखें सूची
By
Uttarakhand wine price: उत्तराखण्ड में सस्ती हुई शराब, आबाकारी विभाग ने जारी की नई रेट लिस्ट….
उत्तराखण्ड में नए वित्तीय वर्ष पर लागू होने वाली नई आबाकारी नीति पर भले ही उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रोक लगा दी हों परन्तु इसके तहत की गई शराब सस्ती होने की घोषणा लागू हो गई है। जी हां… आबाकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए विभिन्न ब्रांड की शराब की एमआरपी जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि चर्चित ब्रांड की अंग्रेजी शराब की कीमतों में 80 रुपये से लेकर 350 रुपये तक की कमी की गई है। हालांकि बीयर के दामों में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है। पिछले साल जहां किंगफिशर कैन स्ट्रांग बीयर 130 रुपये की थी वहीं इस वर्ष अब यह 125 रूपए प्रति केन के हिसाब से बिकेगी।
(Uttarakhand wine price)
यह भी पढ़ें- Uttrakhand alcohol price: उत्तराखण्ड सरकार ने दी नई आबाकारी नीति को मंजूरी, प्रदेश में अब शराब होगी बेहद सस्ती
इस संबंध में आबकारी आयुक्त का कहना है कि नई आबकारी नीति से शराब के विभिन्न दामों में काफी कमी आई है। उनका कहना है कि उत्तराखण्ड में अब शराब की कीमतें उत्तर प्रदेश के लगभग बराबर हो गई है। इस कारण तस्करी में भी भारी कमी देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शराब के सभी दुकानदारों और ठेकेदारों को इस मूल्य की सूची उपलब्ध करा दी गई है।
(Uttarakhand wine price)
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: मंदिर समेत एक साथ हुई 6 घरों में चोरी नगदी समेत अन्य जरूरी सामान हुआ चोरी