Kotdwar Delhi Train: कोटद्वार से दिल्ली के बीच दौड़ेगी एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे ने जारी की समय सारिणी…
गढ़वाल से दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. कोटद्वार से जल्द ही दिल्ली के आनंद विहार के लिए नई रेल सेवा शुरू होने जा रही है। बता दें कि गढ़वाल के कोटद्वार से दिल्ली के लिए यह दूसरी सीधी एक्सप्रेस सेवा है। रेलवे द्वारा इस ट्रेन के संचालन हेतु समय सारणी भी तैयार कर ली गई है।
(Kotdwar Delhi Train)
यह भी पढ़ें- Haridwar Job Fair 2023: हरिद्वार में लगने जा रहा है रोजगार मेला इन दस्तावेज के साथ पहुंचे
रेलवे की ओर से सामने आ रही जानकारी के अनुसार कोटद्वार से यह ट्रेन रात्रि 10:00 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, लक्सर, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए प्रात: 04:35 बजे दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।वापसी मे यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 09:45 बजे चलकर प्रात: 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी। भाजपा नेता विपिन कैंथोला का कहना है कि इस ट्रेन के संचालन से मसूरी एक्सप्रेस की कमी भी पूरी हो जाएगी तथा कोटद्वार से दिल्ली के लिए दूसरी सीधी ट्रेन मिल जाएगी। बताते चले कि अगस्त अंतिम सप्ताह में कोटद्वार के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से इस ट्रेन के संचालन के संबंध मे मिला तथा उनकी ओर से रेल मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस ट्रेन के संचालन से गढ़वाल यात्रियों को बड़ी सौगात मिलेगी।
(Kotdwar Delhi Train)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: पहाड़ की महिला के साथ 12 लाख की जमीन की धोखाधड़ी IAS दीपक रावत आए एक्शन में