Garur Bageshwar multi-level parking: शासन ने दी 2217.90 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति, प्रथम किश्त के रूप में 887.16 लाख रूपए की धनराशि भी आवंटित….
Garur Bageshwar multi-level parking
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जाम की समस्या अब आम होती जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण पहाड़ों में कोई निर्धारित पार्किंग स्थल ना होना है। लेकिन अब शासन प्रशासन ने पर्वतीय क्षेत्रों में भी मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर राज्य के बागेश्वर जिले के गरूड़ तहसील क्षेत्र से सामने आ रही है जहां जल्द ही 22.17 करोड़ की लागत से बहुमंजिला मल्टी लेवल पार्किंग बनने जा रही है। सबसे खास बात तो यह है कि उत्तराखण्ड शासन ने न केवल 2217.90 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है बल्कि प्रथम किश्त के रूप में 887.16 लाख रूपए की धनराशि भी पार्किंग के लिए आवंटित हो गई हैं।
यह भी पढ़ें- Good News: इस माह के अंत से शुरू हो जाएगा चंपावत जिले का पहला बहुमंजिला पार्किंग
Garur Bageshwar parking news
इस संबंध में कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल पिथौरागढ़ के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पार्किंग को प्राकृतिक स्वरूप और स्थानीय वास्तुकला के अनुरूप तैयार किया जाएगा तथा प्रस्तावित पार्किंग में सोलर एनर्जी की व्यवस्था भी की जाएगी। अधिकारियों ने पार्किंग निर्माण के लिए जल्द निविदा प्रक्रिया आमंत्रित करने की बात कही है। बता दें कि बहुमंजिला पार्किंग बनने से न केवल स्थानीय लोगों को वाहन पार्क करने के लिए समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्कि इससे जाम की समस्या भी काफी हद तक दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ जिले के लिए बड़ी खुशखबरी: पार्किंग के लिए 4 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव भेजा