Connect with us
Chamoli News Live Today: Gopeshwar teenager raped on the pretext of Char Dham Yatra
Image : सांकेतिक फोटो ( Chamoli news live today)

UTTARAKHAND NEWS

Chamoli News: चार धाम यात्रा का झांसा देकर गोपेश्वर की किशोरी के साथ दुष्कर्म…..

Chamoli news live today : चारधाम यात्रा का झांसा देकर किशोरी से दोस्त ने किया दुष्कर्म, फिर दोस्तों के किया हवाले, आरोपी युवक गिरफ्तार..

Chamoli news live today  : उत्तराखंड के चमोली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर नाबालिक किशोरी के दोस्त ने उसे चार धाम यात्रा का झांसा देकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद युवक ने किशोरी को अपने अन्य दोस्तों के हवाले कर दिया इसके बाद आरोपी युवक के एक अन्य दोस्त ने भी किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस द्वारा घर से लापता हुई किशोरी को बरामद कर लिया गया है वही दो आरोपियों के खिलाफ अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़े :Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग जखोली में किशोर का काट दिया कान, छेड़खानी से संबंधित मामला ..

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के गोपेश्वर के ज्योर्तिमठ की निवासी एक नाबालिक किशोरी बीते 5 मई से घर से लापता चल रही थी जिसके चलते उसके परिजनों ने उसे आसपास काफी खोजा मगर उन्हें किशोरी का कुछ पता नहीं चला। आखिरकार नाबालिक किशोरी के परिजनों ने थक हारकर इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को बीते 16 मई को देते हुए गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसके बाद से पुलिस लगातार किशोरी की खोजबीन में लगी हुई थी। वही इस दौरान उन्हें पता चला कि किशोरी की दोस्ती 27 वर्षीय आशीष निवासी गांधीनगर ज्योर्तिमठ से है जिस पर पुलिस ने आशीष से पूछताछ करते हुए किशोरी के बारे में जानकारी हासिल की तो आशीष ने बताया कि वह चार धाम यात्रा करना चाहती थी। इसलिए आशीष उसे अपने साथ हरिद्वार ले गया और वहां पर उसने अपने दोस्त रोहित कश्यप, जानी, सचिन निवासीगण बैरागी कैंप कनखल हरिद्वार के पास छोड़ दिया।तभी पुलिस ने मोबाइल फोन सर्विलांस के जरिए युवकों की लोकेशन खंगाली तो पता चला कि वे केदारनाथ मार्ग पर हैं। जिसकी सूचना पर बीते 18 मई को पुलिस की टीम ने गुप्तकाशी से किशोरी को सकुशल बरामद किया । वही जब किशोरी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि घर से लापता होने के बाद आशीष ने उसके साथ दुष्कर्म किया था जबकि रोहित ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की थी। किशोरी की तहरीर के आधार पर रोहित और आशीष को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। वही जानी और सचिन को किशोरी के लापता होने की सूचना उसके परिजनों को न देने पर नोटिस जारी किया गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!