उत्तराखंड :हल्द्वानी से बरेली रूट के लिए पांच और बसों का संचालन शनिवार से हुआ शुरू
Published on
अनलाक-5 के साथ ही अब उत्तराखंड से दूसरे राज्यों के लिए परिवहन व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है। अंतराज्यीय बस सेवाओं के संचालन की अनुमति मिलने के बाद से जहां उत्तराखण्ड रोडवेज(Uttarakhand Roadways) दूसरे राज्यों के लिए लगातार बसों की संख्या में वृद्धि कर रहा है वहीं उत्तराखण्ड आने वाली दूसरे राज्यों की बसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब उत्तराखंड परिवहन निगम और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttarakhand Raodways) के बीच आम सहमति से पांच-पांच और बसों का संचालन शनिवार से शुरू हो गया है। यह सभी बसें हल्द्वानी और बरेली के बीच चलेगी। अधिक मात्रा में बसों का संचालन होने से जहां यात्रियों को लाभ मिलेगा वहीं बसों में अत्यधिक भीड़ नहीं हो पाएगी जिससे यात्रियों में सोशियल डिस्टेंसिग भी बनी रहेगी। बताया गया है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए 15 अक्टूबर से बसों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड: यात्रियो की फजीहत, अंतराज्यीय परिवहन शुरू होते ही फेल हुआ सर्वर, घंटो खड़ी रही बसें
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार से हल्द्वानी और बरेली के बीच पांच-पांच बसों का संचालन और शुरू हो गया है। अब हल्द्वानी से बरेली के बीच उत्तराखण्ड रोडवेज और उत्तर प्रदेश रोडवेज की दस-दस बसें चलेंगी। उत्तराखण्ड रोडवेज के हल्द्वानी डिपो के एआरएम कार्मिक चीनी प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बरेली और हल्द्वानी के बीच इन पांचों बसों का शनिवार से संचालन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक बरेली और हल्द्वानी के मध्य केवल पांच-पांच बसें संचालित की जा रही थी। लेकिन शुक्रवार को शुक्रवार को बरेली क्षेत्र और नैनीताल क्षेत्र के परिवहन अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में पांच-पांच और बसें बढ़ाने का निर्णय आम सहमति से लिया गया। जिसमें तय हुआ कि अब दोनों रोडवेज हल्द्वानी और बरेली के बीच दस-दस बसों का संचालन करेंगे। बता दें कि अभी तक बरेली से उत्तराखंड के विभिन्न शहरों के लिए केवल 13 बसें ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा संचालित की जा रही थी। जिनमें हल्द्वानी के लिए पांच, टनकपुर के लिए चार और देहरादून व हरिद्वार के लिए दो-दो बसें शामिल थी और इतनी ही बसें उत्तराखण्ड रोडवेज द्वारा भी संचालित की जा रही थी।
यह भी पढ़े– नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में सम्पर्क स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड
Uttarakhand Roadways bus Rakshabandhan: उधम सिंह नगर में 24 घंटे की निशुल्क यात्रा बहनों के लिए...
Uttarakhand roadways News Today: लगातार सामने आ रहे मामलों के बीच यात्रियों की सुरक्षा को देखते...
Uttarakhand Roadways Revenue 2023: उत्तराखंड रोडवेज ने की 1 दिन में 3.20 करोड़ रूपए की कमाई...
uttarakhand roadways latest news: किराया देने के साथ ही हो जाता है यात्रियों का पांच लाख...
Uttarakhand Roadways Strike कृपया यात्रीगण ध्यान दें रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल से बसों का संचालन रहेगा...
Uttarakhand Roadways In Rakshabandhan: उत्तराखण्ड रोडवेज के लिए खास रहा रक्षाबंधन का त्योहार, दिवाली के जैसे...