Uttarakhand Lok Sabha elections 2024: भाजपा ने अल्मोड़ा , नैनीताल और टिहरी संसदीय सीट पर किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, पौड़ी एवं हरिद्वार सीटों पर बरकरार रहा संस्पेंश…
Uttarakhand Lok Sabha BJP candidate 2024
मार्च का महीना शुरू होते ही जहां पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है वहीं राजनीतिक गलियारों में भी लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी कड़ी में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। बात उत्तराखंड की करें तो राज्य में भाजपा ने तीन लोकसभा सीटों में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि भाजपा ने टिहरी गढ़वाल, नैनीताल और अल्मोड़ा लोकसभा सीटों में प्रत्याशी घोषित कर दिए है। जबकि हरिद्वार और पौड़ी सीट से पर पार्टी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों ही सीटों पर पार्टी के कई दिग्गजों के उम्मीदवारी करने के कारण पेंच फंसा हुआ है। यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी इन सीटों पर नए चेहरों को मौका दे सकती है।
यह भी पढ़ें- Lalkuan to Amritsar Train: लालकुआं से अमृतसर के लिए नई ट्रेन हुई शुरू .
BJP Lok Sabha Candidate 2024
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने नैनीताल से अजय भट्ट, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट दिया गया है। इन तीनों सीटों पर भाजपा ने सिटिंग एमपी पर ही भरोसा जताया है। बता दें कि अल्मोड़ा से जहां अजय टम्टा और टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को पार्टी ने तीसरी बार टिकट दिया है वहीं नैनीताल से वर्तमान सांसद अजय भट्ट को दूसरी बार मौका दिया है।