Connect with us
रोडवेज ने सुधारी अपनी गलती, बस पर लिखा उत्ताखंड को किया उत्तराखंड

UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATION

रोडवेज ने सुधारी अपनी गलती, बस पर लिखा उत्ताखंड को किया उत्तराखंड

सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने के बाद रोडवेज ने सुधारी अपनी गलती, सही किया उत्तराखंड का नाम

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उत्तराखंड रोडवेज की एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें उत्तराखंड को उत्ताखंड लिखा गया है। इसमें जेएनएनयूआरएम डिपो की एक बस की साइड पर उत्तराखंड परिवहन निगम को उत्ताखंड परिवहन निगम लिखा हुआ था। जिसको लेकर परिवहन निगम की सोशल मीडिया में खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है। इतना ही नहीं लोग इस गलती को लेकर रोडवेज प्रबंधन पर जमकर निशाना साध रहे थे। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट भी प्रबंधन पर पास किए जा रहे थे। फेसबुक इत्यादि में लोगों का कहना था कि इससे उत्तराखंड की छवि खराब हो रही है, यह कोई छोटी-मोटी गलती नही काफी बड़ी लापरवाही है अपने आप में।

सोशल मीडिया पर तस्वीर के काफी वायरल हो जाने के बाद परिवहन निगम ने गलती सुधार दी है। मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता ने कहा भूलवश उत्ताखंड लिखा गया था, अब इसे सुधार दिया गया है। बता दें कि यह बस आईएसबीटी में हरिद्वार के काउंटर के सामने खड़ी मिली। वहीं से फोटो वायरल होने चालू हो गए।

More in UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATION

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!