आवारा सांडों की लड़ाई (Bull Fighting) में गई मासूम की जान, होली से ठीक पहले परिवार में मचा कोहराम
राज्य में जंगली जानवरों के साथ ही आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां दो आवारा सांडों की लड़ाई (Bull Fighting) में एक मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। होली से ठीक पहले हुए इस दर्दनाक हादसे ने न केवल परिवार की होली की खुशियों को पलभर में छीन लिया बल्कि घर का इकलौता चिराग भी हमेशा के लिए बुझ गया। हादसे की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में मातम के साथ ही दहशत का माहौल है वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उधर दहशतज़दा स्थानीय निवासियों ने नगरनिगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार आवारा पशुओं के आतंक की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद अभी तक नगर निगम प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंगी, जिसका खामियाजा आज एक मासूम को भुगतना पड़ा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: घर के बेडरूम में घुस गए पांच आवारा सांड, एक चढ़ गया सीधे डबल बेड पर, क्षेत्र में हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऋषिकेश के शिवाजी नगर के गली नंबर 34 निवासी बृजेश का नौ वर्षीय पुत्र ऋषभ बीती शाम रोज की तरह घर के पास ही खेल रहा था। बताया गया है कि इसी दौरान गली में दो आवारा सांडों की लड़ाई हो गई। इससे पास में ही खेल रहा ऋषभ सांडों से खुद को बचाने के लिए अपने घर की भागने लगा। अभी ऋषभ ने वहां से भागना शुरू ही किया था कि तभी उसके ऊपर अचानक एक ठेली गिर गई। इससे पहले कि ऋषभ संभलकर दुबारा खड़ा हो पाता दोनों सांड ठेली के ऊपर चढ़कर लड़ाई करने लगे और उन्होंने ऋषभ को बुरी तरह कुचल दिया जिससे वह लहुलुहान हो गया, आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर उसे ऋषिकेश एम्स पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक ऋषभ कक्षा तीन का छात्र था और दो भाई बहनों में सबसे बड़ा था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भरी आबादी वाले इलाके में दिखा गुलदार का शावक, क्षेत्र में दहशत का माहौल