Connect with us

उत्तराखण्ड

फिर सुर्खियों में CM तीरथ रावत, बोले उत्तराखंड में 18+ आयु वालों को ऑक्सीजन लगनी हुई शुरू

फिर सुर्खियों में लौटे मुख्यमंत्री तीरथ रावत (CM Tirath RAWAT), फिसलती जुबान ने एक बार फिर करा ली किरकिरी, हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है मुख्यमंत्री के बयान का विडियो..

अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चाओं में रहने वाले उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath RAWAT) एक बार फिर से सुर्खियों में आ ग‌ए हैं। हमेशा की तरह उनके बयानों का एक और वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल होते इस वीडियो में मुख्यमंत्री तीरथ मीडिया से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं और मीडिया कर्मियों द्वारा वैक्सीनेशन पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे हैं। इसी दौरान एक बार फिर से उनकी जुबान फिसल गई और वह बोल पड़े कि “18 से 45 वर्ष के आयु के नौजवानों को आक्सीजन लगना शुरू हो गया है।” शायद वह यहां आक्सीजन की जगह वैक्सीनेशन बोलना चाहते हैं। परंतु इतना तो तय है कि बार-बार फिसलती हुई जुबान से परेशान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर अपनी किरकिरी करा ली है। फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कब और कहां का है। आगे देखिए वीडियो..
यह भी पढ़ें- फटी जीन्स के बाद CM तीरथ का एक और विवादित बयान, ’20 बच्चे पैदा करते तो राशन ज्यादा मिलता’

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!