देहरादून रेलवे स्टेशन (Dehradun Railway Station) के कायाकल्प की योजना हुई तैयार, अब केवल सरकार की मंजूरी का है इंतजार..
राजधानी देहरादून का रेलवे स्टेशन (Dehradun Railway Station) अब जल्द ही एक नए लुक में नजर आने वाला है। जी हां.. जल्द ही रेलवे स्टेशन पर 83.5 मीटर ऊंची इमारत बनने जा रही है जिससे समूचे देहरादून का नजारा आसानी से देखा जा सकेगा। हालांकि अभी रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) द्वारा मुख्यमंत्री से इस प्रस्ताव की अनुमति मांगी गई है। आरएलडीए और एमडीडीए संयुक्त रूप से तैयार की जा रही इस रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना में जहां देहरादून स्टेशन में प्रवेश और निकास के लिए एक ऐसा उपाय किया जा रहा है, जिससे यातायात की कोई समस्या न हो वहीं स्टेशन पर हाई राइजिंग टावर के ऊपर बनने वाले रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट से पूरे देहरादून का 360 डिग्री व्यू भी देखा जा सकेगा। बताया गया है कि यह प्रदेश का पहला रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बनेगें दो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव की सरकार से हुई बात
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई देहरादून रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक में रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के वाइस चेयरमैन वेद प्रकाश डुडेजा ने 83.5 मीटर ऊंची बिल्डिंग समेत डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए मंजूरी मांगी हैं। बताया गया है मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कैबिनेट की मंजूरी के लिए इस प्रस्ताव को जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह में होने वाली अगली कैबिनेट बैठक में रखने की सलाह आरएलडीए को दी हैं। बता दें कि अनिवार्य स्टेशन पुनर्विकास को तीन वर्षों के भीतर पूरा किया जाना है। इसके साथ ही व्यावसायिक भूमि को 60 साल और आवासीय को 99 साल के लिए लीज पर दिए जाने की योजना भी बनाई गई है। प्रस्तावित स्टेशन की लागत 125 करोड़ बताई गई है इसके अतिरिक्त कमर्शियल डेवलपमेंट में 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने दी सहमति, चौखुटिया में बनेगा एयरपोर्ट और अन्य जिलो में वायुसेना रडार केंद्र