Connect with us
alt="uttarakhand green zone news"

Coronavirus In Uttarakhand

उत्तराखण्ड का कोई भी जिला नहीं रहा अब ग्रीन जोन में.. पूरा प्रदेश ही ऑरेंज जोन में हुआ तब्दील

उत्तराखण्ड ग्रीन जोन (uttarakhand green zone) से अब ऑरेंज जोन में हुआ तब्दील

उत्तराखण्ड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है। जहां राज्य सरकार ने सभी जिलों को आरेंज जोन में डाल दिया है। जी हां.. अब उत्तराखण्ड का कोई भी जनपद ग्रीन जोन (uttarakhand green zone) में नहीं है। सभी जिले आरेंज जोन में रखे गए हैं। शासन ने यह फ़ैसला राज्य में बीते शनिवार से हो रहे कोरोना विस्फोट के बाद लिया है। बता दें कि बीते शनिवार से अभी तक राज्य में कोरोना के 164 मामले सामने आ चुके हैं। जिसने न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है बल्कि समूचे राज्य में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। विदित हो कि इससे पहले लॉकडाउन 4.0 शुरू होने के बाद सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में राज्य को ग्रीन और ओरेंज जोन में वर्गीकृत किया गया था। ऑरेंज जोन में अल्मोड़ा,देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, और उत्तरकाशी जिले रखें ग‌ए थे जबकि ग्रीन जोन (uttarakhand green zone) में ग्रीन जोन में टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत समेत हरिद्वार शामिल थे।


यह भी पढ़ें:- उत्तराखण्ड राज्य के अंदर यात्रा करने के लिए अब पास बनाने की जरूरत नहीं, जानिए नियम…

More in Coronavirus In Uttarakhand

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!