Dehradun to Prayagraj uttarakhand roadways bus timing schedule route: देहरादून से प्रयागराज के लिए शुरू हुई रोडवेज बस सेवा, 2 – 2 ड्राइवर रहेंगे तैनात, जानें टाइमिंग और किराया…….
Dehradun to Prayagraj uttarakhand roadways bus timing schedule route: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का भव्य आयोजन किया गया है जिसके चलते वहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में राजधानी देहरादून से प्रयागराज की ओर जाने वाले लोगों के लिए उत्तराखंड सरकार ने खास इंतजाम किए हैं जिसके चलते राजधानी देहरादून से प्रयागराज के लिए दो स्पेशल बसें चलाई जा रही है जो यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मददगार साबित हो रही है। इन बसों का समय शेड्यूल किराया सभी निर्धारित कर दिया गया है जिसका लाभ यात्री उठा रहे हैं।
यह भी पढ़िए:अमृत भारत योजना के तहत संवरेगा टनकपुर रेलवे स्टेशन, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
dehradun prayagraj uttarakhand roadways बता दें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है जिसके चलते सभी श्रद्धालु व साधु संत भारी मात्रा में प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए राज्य की सरकारे अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रही हैं। इसी बीच देहरादून से प्रयागराज के लिए उत्तराखंड सरकार ने दो स्पेशल बसे शुरू की है जो देहरादून से हरिद्वार लखनऊ रायबरेली होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगी। जिसके लिए बीते शुक्रवार को देहरादून से प्रयागराज के लिए दो विशेष बस सेवा शुरू कर दी गई है। जिनमें से एक सामान्य वर्ष रोजाना सुबह 10:00 बजे देहरादून से निकलेगी और अगले दिन सुबह 5:00 प्रयागराज पहुंचेगी। जबकि दूसरी स्पेशल बस सुपर डीलक्स वोल्वो रोजाना शाम की 5:00 बजे देहरादून के आईएसबीटी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। दोनों शहरों के बीच 800 किलोमीटर की दूरी है जिसे साधारण बस करीब 18 19 घंटे में तथा वोल्वो बस करीब 16 घंटे में पूरा करेगी।
इस दौरान दोनों बसे हरिद्वार, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगी। वोल्वो बस का किराया देहरादून से प्रयागराज तक 2279 रुपये है जबकि सामान्य बस का किराया 1160 रुपए चुकाना होगा। इसके लिए ऑनलाइन भी टिकट बुक करवा सकते हैं। दोनों बसें रोजाना संचालित होगी जिससे यात्रियों को बिना झंझट के यात्रा का लाभ मिल सकेगा इसके लिए दो-दो ड्राइवरों की तैनाती की गई है जो बारी-बारी से बसें चलाएंगे।