Uttarakhand migrant e pass: उत्तराखंड आने वाले लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है राज्य सरकार, जल्द जारी होंगे आदेश..
अनलाॅक-1 के तहत उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य वासियों को कई राहतें दी है। केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर दी गई इन राहतों के बाद जहां राज्य में सभी धार्मिक स्थल, होटल रेस्टोरेंट, खुल गए हैं वहीं अब सरकार प्रदेश से बाहर जाने या राज्य में आने के लिए लगने वाले अनिवार्य पास(Uttarakhand migrant e pass) की व्यवस्था को समाप्त करने जा रही है। जी हां.. अब आपको राज्य में आने या फिर उत्तराखण्ड से बाहर दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की आवश्यकता नहीं होगी, सरकार द्वारा जल्द ही इस सम्बन्ध में आदेश भी जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने यह जानकारी बीते सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी। बता दें कि केन्द्र सरकार पहले ही अनिवार्य पास की प्रक्रिया को समाप्त कर चुकी हैं लेकिन राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने की दृष्टि से अभी तक दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों के लिए पास अनिवार्य की प्रक्रिया को बरकरार रखा हुआ है।
यह भी पढ़ें– डीएम सविन बंसल ने जारी किया आदेश नैनीताल रेड जोन से मुक्त जानिए नए दिशा-निर्देश
एहतियात के तौर पर बोर्डर पर केवल नाम पता किया जाएगा नोट, प्रदेश के अंदर पहले ही समाप्त हो चुकी है पास की व्यवस्था:-
बता दें कि राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बीते सोमवार शाम को देहरादून स्थित सचिवालय मीडिया सेंटर में पत्रकारों के साथ वार्ता की। वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा जल्द ही दूसरे राज्यों से उत्तराखण्ड आने के लिए अभी तक जारी अनिवार्य पास (Uttarakhand migrant e pass) की व्यवस्था को समाप्त करने के आदेश जारी किए जाएंगे। जिससे राज्य में पर्यटन आदि गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके और होटल व्यवसायियों को भी कुछ फायदा हों। हालांकि यहां उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोरोना के दृष्टिगत एहतियात के तौर पर राज्य में आने वाले लोगों का नाम, पता अभी नोट किया जाता रहेगा ताकि व्यक्ति के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में आसानी हो। बता दें कि प्रदेश के अन्दर एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए पास की व्यवस्था सरकार द्वारा पहले ही समाप्त की जा चुकी है तथा आपके द्वारा किए गए आनलाइन आवेदन को ही पास माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : सीएम का बड़ा ऐलान कोरोना से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 1 लाख की मदद