Uttarakhand Mock Drill : आज शाम विभिन्न जगहों पर बजेंगे एयर रेड सायरन, मॉक ड्रील को लेकर तैयारियां पूरी…
Uttarakhand Mock Drill : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए बेकसूर लोगों की मौत के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच एक जंग सी छिड़ चुकी है जिसके चलते भारत एक बार फिर से रणनीति बनाकर कार्यवाही करने की तैयारी में जुट गया है जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ नजर आ रहा है। दरअसल आज 7 मई को देशभर के विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। इसी बीच राजधानी देहरादून के कुछ स्थानों पर प्रशासन और सिविल डिफेंस ने आज बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारी भी पूरी कर ली है जिसके तहत आज शाम 4:00 बजे से एयर रेड सायरन बजने के साथ मॉक ड्रिल भी शुरू हो जाएगी जिसमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास किया जाएगा।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: पहाड़ों पर 25 मिनट के भीतर नहीं पहुंची 108 तो भरना पड़ेगा जुर्माना….
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सिविल डिफेंस के साथ मॉक ड्रिल को लेकर बैठक हुई जिसमें मॉक ड्रिल से जुड़ी तमाम तैयारियों पर चर्चा की गई इससे पहले शहर में मौजूद आराघर चौकी, धारा चौकी, एनआईईपीवीडी, कलेक्ट्रेट और लक्खीबाग पुलिस चौकी पर लगे एयर रेड सायरन की जांच की गई जिसमे सभी जगह पर एयर रेड सायरन सही पाए गए जिसके चलते आज शाम 4:00 बजे मॉक ड्रिल शुरू होगी। मॉक ड्रिल शुरू होने के पश्चात बड़े-बड़े आवासीय भवनों सरकारी भवनों से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास किया जाएगा इतना ही नहीं बल्कि यदि अभ्यास में कोई चुनौती कमियां पाई जाती है तो उसे दूरस्त किया जाएगा इसके लिए सबसे अधिक रिस्पांस टाइम को भी परखा जाएगा जिसमें देखा जाएगा की सायरन बजने पर कितनी देर में सिविल डिफेंस ने मोर्चा संभाला है। दरअसल मॉक ड्रिल के दौरान भविष्य में होने वाले खतरों से भी लोगों को सचेत किया जाएगा। बताते चले एयर रेड के समय लोग किस तरह अपनी जान बचा सकते हैं यह सभी जानकारी उन्हें ड्रिल में दी जाएगी । इसके साथ ही ब्लैकआउट होने पर किन-किन वस्तुओं को अपने पास रखना है और किन्हे नही यह सब भी लोगों को बताया जाएगा इसे लेकर स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। बताते चले शहर के कुल नौ जगहों पर रेड सायरन लगे हुए हैं जो मॉक ड्रिल के दौरान बजना शुरू हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 जून को युद्ध में हवाई हमले के वक्त बजने वाले सायरनो को परखा गया था उस वक्त आपदा को लेकर मॉक ड्रिल की गई थी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।