उत्तराखंड: पहाड़ में भयावह हादसा यात्रियों से भरी मैक्स लटक गई हवा में मची अफरा-तफरी
Uttarkashi Max Accident: चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, बाल बाल बची 5 यात्रियों की जिंदगी….
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। एक और सड़क दुर्घटना की खबर राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां गंगोत्री हाईवे के पास एक मैक्स वाहन चालक की सूझबूझ के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जाने से बाल-बाल बच गया।
(Uttarkashi Max Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कुमाऊं में बड़ा हादसा रोडवेज बस के स्टेयरिंग हुए फेल मची अफरातफरी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन संख्या UK10TA-0155 लगभग 5 यात्रियों को लेकर उत्तरकाशी से संगम चट्टी गजोली के लिए जा रहा था। इसी बीच गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेखला बैंड के पास दूसरे वाहन को साइड देने के कारण मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर हवा में लटक गया। लेकिन चालक की सूझबूझ के कारण वाहन भागीरथी नदी में जाने से बाल-बाल बच गया जिससे यात्रियों की जान बच गई अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।(Uttarkashi Max Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: घर पर सो रहे भाई बहन को डंसा कोबरा ने पूरे क्षेत्र में भय का माहौल….