Dehradun Pithoragarh Pantnagar flight: 20 जुलाई से होगा 19 सीटर विमान का संचालन, कंपनी ने निर्धारित किया किराया और शेड्यूल….
राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां… देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच 15 घंटे का सफर अब महज 1 घंटे में पूरा हो जाएगा। यह संभव हो पाएगा आगामी 20 जुलाई से शुरू होने वाली देहरादून पंतनगर पिथौरागढ़ हवाई सेवा के जरिए। जिसका संचालन फ्लाई बिग कंपनी द्वारा किया जाएगा। बताया गया है कि फ्लाई बिग कंपनी 20 जुलाई से देहरादून पंतनगर पिथौरागढ़ के बीच 19 सीटर विमान का संचालन करने जा रही है। सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए न केवल विमान कंपनी ने पंतनगर में साइट आफिस बनाया है बल्कि नया विमान खरीदकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा भी दिया है। कंपनी द्वारा देहरादून से पिथौरागढ़ तक का किराया 3600 रूपए प्रति यात्री निर्धारित किया है।
(Dehradun Pithoragarh Pantnagar flight)
यह भी पढ़ें- Good News: जुलाई माह से पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच शुरू होगी हवाई सेवा
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक विमानन कंपनी फ्लाई बिग ने देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच उड़ने वाली इस हवाई सेवा का शेड्यूल भी निर्धारित कर लिया है। जिसके मुताबिक देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से यह विमान सुबह साढ़े आठ बजे उड़ान भरेगा और एक घंटे बाद सुबह 9:30 मिनट पर पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां 15 मिनट रूकने के बाद विमान 9:45 बजे पंतनगर के लिए उड़ान भरेगा और 10:20 बजे पंतनगर पहुंचेगा। जहां दस मिनट ठहरने के बाद 10:30 मिनट पर पुनः विमान पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा और 11:10 बजे नैनीसैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ पर लेंडिंग करेगा। तदोपरांत 11:25 बजे विमान देहरादून के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 12:25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।
(Dehradun Pithoragarh Pantnagar flight)
यह भी पढ़ें- Good News: पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयरपोर्ट से उड़ान भर सकेंगे नागरिक विमान, मिली मंजूरी