Connect with us
Uttarakhand News: Forest department team imprisoned Guldar, who created terror in Rishikesh

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश में आतंक मचाने वाले गुलदार को वन विभाग टीम ने पिंजरे में किया कैद

Forest Department Rishikesh Guldar: वन विभाग की टीम ने ऋषिकेश में गुलजार को किया ट्रेकुलाइज, भेजा गया रेस्क्यू सेंटर

राज्य में जंगली जानवरों के हमले की खबर से हर कोई परिचित है। आए दिन जंगली जानवरों के हमले की खबर सुनने को मिलती है। बीते कुछ दिनों से ऋषिकेश के छिद्दरवाला तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में आतंक मचाने वाला गुलदार को आखिरकार वन विभाग की टीम ने कडी मशक्कत के बाद पकड़ ही लिया है। बता दें कि राजाजी नेशनल पार्क तथा बड़कोट रेंज की संयुक्त टीम ने मिलकर इस गुलदार को ट्रेकुलाइज करके रेस्क्यू सेंटर भेज दिया।(Forest Department Rishikesh Guldar)
यह भी पढ़िए
:
उत्तराखंड :पौड़ी के जंगल में धधक उठी आग 115 हेक्टेयर जंगल जलकर राख

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से ऋषिकेश के छिद्दरवाला के आबादी क्षेत्र साहबनगर, नबाबवाला, तीनपानी व नेपाली फार्म में गुलदार ने आतंक मचा रखा था। जिससे दहशत में आए लोगों ने वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़ने की मांग की थी। वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार को आखिरकार पकड़ ही लिया गया। बता दें कि बड़कोट रेंज व राजाजी पार्क मोतीचूर रेंज के अधिकारी रविवार को सुबह से ही गुलदार की तलाश में कॉम्बिग कर रहे थे लेकिन उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी।सोमवार दोपहर तीन बजे के आसपास वन विभाग की टीम को गुलदार के झाड़ियों में होने की सूचना मिली जिसके बाद गुलदार को ट्रेकुलाइज किया गया और सफलतापूर्वक पिंजरे में डालकर चिड़ियापुर रेंज भेजा गया।बड़कोट के रेंजर धीरज रावत ने कहा कि गुलदार के सिर में चोट के निशान हैं संभावना है कि आपसी संघर्ष में गुलदार चोटिल हुआ है।

देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!