Uttarakhand New Railway Projects: रेल बजट से उत्तराखंड को मिलेंगे 5131 करोड़, चार नई परियोजनाओं को मिलेगी गति…
Uttarakhand New Railway Projects: गौरतलब हो कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना का कार्य तीव्र गति से चल रहा है जिसके लिए इस बार रेल बजट से विभिन्न परियोजनाओं के लिए 5131 करोड़ का बजट मिलेगा। वहीं इस रेलवे का कार्य 2026 तक पूरा होने का अनुमान लगाया गया है। जिसके बाद प्रदेश मे बागेश्वर टनकपुर, बागेश्वर- गैरसैण, ऋषिकेश उत्तरकाशी और देहरादून – सहारनपुर का रेलवे कार्य गति पकड़ने वाला है। इसके लिए अत्यधिक तकनीकी से सर्वे किया जा रहा है जैसे ही काम शुरू होगा उसकी प्रगति भी जनता से साझा की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: फिर धूमिल हुई टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन की उम्मीदें, बजट में जिक्र तक नहीं
Uttarakhand Railway Project: बता दें बीते 14 जुलाई को बागेश्वर टनकपुर रेल मार्ग पर समिति ने तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था तथा टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का निर्माण कार्य जल्द करने की मांग उठाई थी। उन्होंने इस मांग में कहा की रेल लाइन के निर्माण में कोई प्रगति नहीं हो रही है जिसके चलते उनके सब्र का बांध टूट रहा है। उनका कहना था कि पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में इसको बनाने की बात कही थी लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है लेकिन इसी बीच अब रेल बजट से विभिन्न परियोजनाओं को 5131 करोड़ का बजट मिलने वाला है जिससे बागेश्वर- टनकपुर रेल लाइन को गति मिलेगी इसके लिए अत्याधुनिक तकनीकी से सर्वे किया जा रहा है जैसे ही काम शुरू होगा उसकी प्रगति भी जनता से साझा की जाएगी। इस रेल लाइन के बनने से बागेश्वर के आसपास के सभी जिलों को भी लाभ होगा। इसके अलावा बागेश्वर -गैरसैण ऋषिकेश- उत्तरकाशी देहरादून और सहारनपुर रेलवे लाइनों की डीपीआर बनाने का भी कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बागेश्वर टनकपुर के बीच जल्द दोड़ेंगी ट्रेन, केंद्रीय रेल मंत्री से CM धामी ने की बात