Connect with us
Uttarakhand news: Jaspur udham SINGH nagar arpit CHAUHAN got 20 rank in upsc exam result 2022

UPSC CIVIL SERVICES EXAM RESULT

उत्तराखंड: अर्पित ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में हासिल की 20वीं रैंक बनेंगे IAS

Arpit Chauhan UPSC Exam: जसपुर के अर्पित चौहान ने यूपीएससी- 2021 में अपने तीसरे प्रयास में हासिल की 20 वी रैंक

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित होते ही उत्तराखंड के युवाओं ने बाजी मार ली है। बता दें कि जहां पिथौरागढ़ की साक्षी जोशी ने 19 वी रैंक हासिल की थी वही राज्य के उधम सिंह नगर जिले जसपुर के बेटे अर्पित चौहान ने भी 20वां स्थान हासिल करके परिवार तथा राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। अब बता दे कि अर्पित चौहान ने यह मुकाम अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से हासिल किया है। अर्पित चौहान ने अपने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की।(Arpit Chauhan UPSC Exam)

यह भी पढ़िए:UPSC Result में उत्तराखंड की दीक्षा जोशी ने हासिल की 19वीं रैंक प्रदेश का बढ़ा मान Deeksha Joshi
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्पित चौहान उधम सिंह नगर जिले के जसपुर के मोहल्ला चमन बाग कॉलोनी  के रहने वाले अर्पित चौहान ने यूपीएससी में 20 वा स्थान हासिल किया है। बता दें कि अर्पित चौहान के पिता बलकरण सिंह जसपुर के सूतमिल के प्राइमरी विद्यालय में हेडमास्टर हैं तथा माता अनीता चौहान जीजीआईसी जसपुर में अंग्रेजी की अध्यापिका हैं। बताते चलें कि अर्पित चौहान ने सिविल सेवा परीक्षा में पहला प्रयास वर्ष 2019 में किया जब वह पंतनगर में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष मे थे। लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई इसके बाद अर्पित ने दूसरा प्रयास वर्ष 2020 में किया। उस समय अर्पित को देश में 297वां स्थान प्राप्त हुआ । इसके बाद भी अर्पित ने हार नहीं मानी और अपना प्रयास जारी रखा । उनके इसी मेहनत के कारण वर्ष 2021 में उन्होंने फिर से प्रयास करके देश में 20वां स्थान हासिल किया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UPSC CIVIL SERVICES EXAM RESULT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!