Connect with us
Lakshya & Chirag Sen uttarakhand

अल्मोड़ा

गौरवान्वित पल: अल्मोड़ा के लक्ष्य और चिराग सेन विश्व के टॉप 100 बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल

Lakshya & Chirag Sen uttarakhand: अल्मोड़ा के लक्ष्य और चिराग सेन दोनो भाइयों ने विश्व के टॉप 100 बैडमिंटन खिलाड़ियों में बनाई अपनी जगह…….

Lakshya & Chirag Sen uttarakhand
उत्तराखंड के युवाओं की कौशल और प्रतिभा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के दो ऐसे होनहार भाइयो से रुबरु करवाने वाले है जिन्होंने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में एक साथ टॉप 100 बैडमिंटन खिलाड़ियों की सूची में स्थान प्राप्त किया है। जी हाँ… हम बात कर रहे है मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद के निवासी लक्ष्य सेन और चिराग सेन दोनों भाइयो की जिन्हें पेरिस ओलंपिक के लिए बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने टॉप 100 खिलाड़ियों की सूची मे शामिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई : अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक के लिए चयनित बढ़ाया प्रदेश और देश का मान

प्राप्त जानकारी के अनुसार पेरिस ओलंपिक के लिए चयनित हो चुके लक्ष्य सेन ने 11वां स्थान प्राप्त कर अपनी जगह विश्व के टॉप 100 बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच बनाई है। वहीं दूसरी ओर लक्ष्य के बड़े भाई चिराग ने इस सूची में 93वा स्थान प्राप्त किया है। दोनों भाइयों का नाम इस सूची में देखकर उनका परिवार सभी परिचित और प्रशिक्षक बेहद प्रसन्न है और उन्हें तमाम लोगों से भी शुभकामनाएं मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित पल: उत्तराखण्ड के चिराग सेन ने जीता राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब

बता दें की चिराग ने 1 वर्ष में 18 विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में 19466 अंक हासिल किए हैं और वहीं दूसरी ओर विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में लक्ष्य सेन अब 65138 अंको के साथ अब विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सभी प्रदेशवासियों के लिए यह बेहद ही गर्व की बात है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही अल्मोड़ा के साथ-साथ पूरे प्रदेश में भी खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: PM मोदी से मिलने पहुंचे लक्ष्य सेन, बाल मिठाई भेंट कर पूरी की फरमाइश देखें वीडियो

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in अल्मोड़ा

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!