Connect with us
Uttarakhand news: Nainital Google map error news Simran and Shivani lost their life
Image : social media ( Nainital Google map error)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

नैनीताल कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे थे गूगल मैप ने दिया धोखा दो लड़कियों की गई जिंदगी

Nainital Google map error   : गूगल मैप का सहारा लेना चार दोस्तो को पड़ा भारी, दो युवतियों की गई जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा...   Nainital Google map error : उत्तराखंड समेत देशभर में लोग अनजान शहरों में रास्ते की लोकेशन देखने के लिए अक्सर गूगल मैप का सहारा लेते हैं जिसके चलते वो किसी स्थानीय या फिर राहगीरों से एक बार रास्ते का ठीक से पता करने तक की आफत नही उठाते क्योंकि उन्हें गूगल मैप पर पूरा विश्वास होता है कि वो उन्हें सही दिशा में ले जा रहा है। ऐसा ही विश्वास नैनीताल से वापस लौट रहे सिमरन और शिवानी की जिंदगी ले गया।

यह भी पढ़े :Dehradun Accident News: देहरादून लच्छीवाला में तेज रफ्तार डंपर ने तीन वाहनों को रौंदा…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मूढापांडे क्षेत्र की निवासी 18 वर्षीय सिमरन, 25 वर्षीय शिवानी अपने दोस्त राहुल और संजू के साथ बीते 3 अप्रैल को नैनीताल जिले के कैंची धाम बाबा नीम करौरी के दर्शन करने के लिए आई थी। चारों दोस्त दर्शन करने के पश्चात अपनी कार में सवार होकर हरियाणा की ओर जा रहे थे इस दौरान उन्होंने मार्ग पर पहुंचने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया था। तभी जैसे ही उनकी कार काशीपुरी के रास्ते से मुरादाबाद पहुंची तो गूगल मैप ने उन्हें बीते 3 अप्रैल की देर रात करीब 12:00 बजे हाईवे पर गलत दिशा दिखा दी जिस पर वो चल पड़े। इसी बीच दिल्ली लखनऊ हाईवे पर दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी इतना ही नहीं बल्कि ट्रक चालक कार को घसीटते हुए 50 मीटर तक ले गया और इसके बाद कार सीधा दीवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के इंजन से धुआँ आने लगा। वहीं दूसरी ओर मौका पाकर ट्रैक चालक फरार हो गया। जबकि हादसे मे शिवानी और सिमरन ने दम तोड़ दिया वहीं संजू और राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गए । तभी इस घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस प्रशासन को दी मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने दोनों युवतियों के शव को कब्जे में लेकर इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी वहीं घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक के तलाश लगातार जारी है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!