Pantnagar to Jaipur Flight: कुमाऊं मंडल के लोगों का सफर होगा अब बेहद आसान पंतनगर जयपुर के बीच नॉन स्टॉप फ्लाइट हुई शुरू
कुमाऊं मंडल से दिल्ली जयपुर की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जी हां.. पंतनगर एयरपोर्ट से जहां पंतनगर से जयपुर के बीच इंडिगो एयर 26 मार्च से रोजाना नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू करने जा रही है वहीं पंतनगर दिल्ली के बीच भी नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है। सबसे खास बात तो यह है कि इंडिगो ने दोनों ही रूटों के लिए फ्लाइट शेड्यूल जारी कर टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। बताया गया है कि पंतनगर जयपुर रूट पर इंडिगो द्वारा एटीआर-76 (76 सीटर) विमान का संचालन किया जाएगा। इससे जहां पंतनगर से जयपुर के बीच दूरी मात्र सवा घंटे में सिमट जाएगी वहीं यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी। मिल रही जानकारी के मुताबिक हवाई सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो द्वारा जयपुर के लिए न्यूनतम किराया करीब 3500 रुपये निर्धारित किया गया है।(Pantnagar to Jaipur Flight)
यह भी पढ़ें– पंतनगर दिल्ली फ्लाइट में मिलेगा छात्रों को किराए में 10% छूट सरकारी कर्मियों को फ्री भोजन
इसके अलावा दिल्ली रूट पर भी इंडिगो आगामी 26 मार्च से नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इंडिगो प्रबंधन ने बताया कि पंतनगर-दिल्ली के बीच पहले से चल रही फ्लाइट भी जारी रहेगी। हालांकि इसके समय में बदलाव किया गया है। इतना ही नहीं इंडिगो द्वारा लखनऊ-पंतनगर की फ्लाइट के समय में भी 26 मार्च से बदलाव किया जा रहा है। बता दें कि दो नई फ्लाइटों के शुरू होने से अब पंतनगर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली फ्लाईटों की संख्या चार हो गई है। आइए अब आपको बताते हैं 26 मार्च से पंतनगर एयरपोर्ट पर संचालित होने जा रही फ्लाइटों का शेड्यूल:-
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इंडिगो के बाद अब 8 अप्रैल से दिल्ली पंतनगर के बीच स्पाइसजेट शुरू करेगा फ्लाइट