Premchand Aggrawal Resign Effect : प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा इस्तीफ़ा, समर्थकों ने डोईवाला बाजार किया बन्द, ऋषिकेश मे खुली दुकानें.. Premchand Aggrawal Resign Effect : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा मे पहाड़ियों को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद से प्रदेश के पहाड़ी लोगों में भारी तनाव देखने को मिला। इतना ही नही बल्कि प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जगह जगह पर उनका पुतला तक फूंक डाला। वहीं उनको पद से बर्खास्त करने की माँग लगातार की जा रही थी। इस बीच बीते रविवार को प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपा । इस दौरान पहाड़ी लोग काफी खुश नजर आए लेकिन प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थकों ने आज सोमवार को बाजार बंद करने का ऐलान किया था जिसका हल्का फुल्का असर राजधानी देहरादून में देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand News: उत्तराखंड वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मिली नई जिम्मेदारी….
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र के निवासी हैं जिनका पूरा परिवार डोईवाला में ही रहता है। प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद आज सोमवार को डोईवाला में व्यापार संघ ने बाजार बंद करने की बात कहीं थी । जिसके तहत प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थक डोईवाला चौक पर धरने पर बैठ गए हैं जिस पर उनका कहना है कि कुछ लोग क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं जो भी घटनाक्रम हुआ है वो उत्तराखंड के विकास के लिए अच्छा नहीं है। वहीं लोगों का कहना है कि प्रेमचंद अग्रवाल पर दबाव बनाकर इस्तीफा लिया गया है जो वापस होना चाहिए। प्रेमचंद अग्रवाल का समर्थन करते हुए डोईवाला में आज बाजार बंद किया गया है हालांकि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई वाली दुकान खुली हुई है। इसके अलावा राजधानी देहरादून का पलटन बाजार पूरी तरह से खुला है जहां पर बाजार बन्द का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश में भी दुकानें खुली हुई है । जैसे ही प्रेमचंद अग्रवाल को उनके समर्थन में बाजार बंद होने व धरना प्रदर्शन की बात पता चली तो वो स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने व्यापारियों से दुकान खोलने की अपील करते हुए कहा की ना मेरा कुछ था, ना है मैंने तो जनता का प्यार पाया है। इसके साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा सौंपते हुए कहा था कि उनकी सरकार विकास का काम कर रही है।