उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में 2 नवंबर से प्राइवेट स्कूलों (Private School) के खुलने पर संशय बरकरार, हल्द्वानी (Haldwani) में नहीं खुलेंगे प्राइवेट स्कूल, स्कूल संचालकों ने लिया फैसला..
अनलाक के दौरान जहां पूरे देश में अब दफ्तर,होटल, अन्य कामकाज आदि खुल गए है, वही स्कूल,कॉलेज तथा अन्य शिक्षण संस्थान उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में अभी तक पूर्णतया बंद हैं। यहां तक कि राज्य में स्कूलों को खोलने की स्थिति अभी भी साफ नहीं हुई है, हालांकि राज्य सरकार ने 2 नवम्बर से 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने का निर्णय ले लिया है, परंतु स्कूल(Private School) संचालकों द्वारा हाथ पीछे खींचने से स्कूल खुलने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। विदित हो कि पिछले 8 महीनों से शिक्षण संस्थान पूर्णतया बन्द है और विद्याथिर्यो की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है, इन दिनों जहां एक ओर राज्य सरकार के निर्देशानुसार 2 नवम्बर से स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है, स्कूलों की साफ़-सफ़ाई तथा सैनिटाइजेशन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वही दूसरी ओर स्कूल संचालक सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की शर्तों को मानने को तैयार नहीं है। हल्द्वानी (Haldwani) में बीते शुक्रवार को आयोजित हुई पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की बैठक में 2 नवम्बर से फिलहाल स्कूलो को नहीं खोलने का निर्णय लिया गया। बैठक मे कहा गया कि अभिभावको की सहमति न मिल पाने तथा सरकार द्वारा एसओपी के देरी से मिलने के कारण यह फ़ैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अगर ऑनलाइन माध्यम में हो सहुलियत ,छात्रों पर स्कूल आने की बाध्यता नहीं है
अभिभावकों द्वारा सहमति ना मिलने और एसओपी देर से जारी होने का दिया हवाला:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राइवेट स्कूल संचालक 2 नवंबर से स्कूलों को खोलने के पक्ष में नहीं है इसके पीछे राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी में छात्रों को कोरोना होने पर स्कूलों के खिलाफ महामारी एक्ट में कारवाई करने का प्रावधान बताया जा रहा है। हालांकि बीते शुक्रवार को राज्य की शिक्षा सचिव मीनाक्षी ने खुद सम्मुख आकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि छात्रों को कोरोना होने पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई उन्हीं स्कूलों के खिलाफ की जाएगी जिन्होंने सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन नहीं किया होगा। परंतु फिलहाल अभी प्राइवेट स्कूल संचालक स्कूलों को खोलने के पक्ष में नहीं है। इस संबंध में बीते शुक्रवार को हल्द्वानी के लामाचौड़ स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की बैठक में फिलहाल स्कूलो को 2 नवम्बर से नहीं खोलने का निर्णय लिया गया है। बैठक में स्कूल प्रबंधकों ने कहा कि एसओपी के देरी से मिलने और अभिभावकों की तरफ से सहमति न मिल पाने के कारण फिलहाल स्कूलो को नहीं खोला रहा है।अधिकतर स्कूलों ने कहा कि अधिकांश अभिभावकों ने अब तक सहमति नहीं दी है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा एसओपी 26 अक्टूबर को दी गयी है ऐसे में स्कूल खुलने से पहले की कोई भी तैयारी नहीं की गई है। इन सभी कारणों को देखते हुए हल्द्वानी के प्राइवेट स्कूलो को फिलहाल दो नवम्बर से शुरू नहीं किया जायेगा। उधर राजधानी देहरादून से भी ऐसी ही खबर आ रही है।
यह भी पढ़ें- Unlock 5.0 : उत्तराखण्ड में तीन चरणों में खोले जाएंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए दिशा निर्देश