Connect with us
Uttarakhand ration card new rules 2025 income certificate bank statement
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand ration card news)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखण्ड: अब राशन कार्ड बनाने के लिए आय प्रमाण पत्र जरूरी बदले नियम uttarakhand ration card

Uttarakhand ration card news  : प्रदेश में राशन कार्ड बनाने के बदले नियम, ये डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी...

Uttarakhand ration card new rules 2025 income certificate bank statement  : उत्तराखंड में राशन कार्ड धारक कई बार फर्जी तरीके से राशन खरीद लेते हैं जिससे जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंच पाता है जिसकी समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला पूर्ति विभाग ने नियमों को सख्त कर दिया है वहीं अब नए राशन कार्ड दस्तावेजों की जांच के बाद बनाए जाएंगे इसके लिए आवेदकों को वार्षिक आय प्रमाण पत्र के साथ बैंक खाते का विवरण भी देना होगा।

यह भी पढ़े : Viral audio उत्तराखण्ड: राशन की सील दुकान खुलवाने को जिला पूर्ति अधिकारी ने मांगे 5 लाख

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यदि जांच में फर्जीवाड़ा पाया जाता है तो उपभोक्ता के राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा ताकि कोई भी गलत तरीके से सरकारी सेवा का लाभ न उठा सके। बताते चले परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र के साथ उपभोक्ता के बैंक खाते का मूल्यांकन किया जाएगा जिसमें परिवार के सदस्यों के छह माह की बैंक स्टेटमेंट देनी होगी। आय अधिक होने पर उपभोक्ताओ को राशन से वंचित किया जाएगा।

ये दस्तावेज होंगे अनिवार्य

० डीएसओ केके अग्रवाल ने बताया जांच में 3,323 राशन कार्ड फर्जी पाए गए जिसके बाद से राशन कार्ड बनाने के नियम कड़े किए गए।

० अब नए राशन कार्ड आवेदनकर्ता को सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे जिसमे परिवार की वार्षिक आय प्रमाणपत्र के अलावा सदस्यों के छह माह की बैंक स्टेटमेंट भी दस्तावेज में शामिल की जाएगी।

० क्षेत्रीय पूर्ति निरीक अपने गोपनीय सूत्रों से परिवार के बारे में जानकारी लेंगे।
० दस्तावेज का सत्यापन करने के साथ ही माली हालत की जांच की जाएगी।

०किसी भी तरह का अंदेशा होने पर परिवार को राशन कार्ड से वंचित किया जाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!