Rekha Arya Someshwar Vidhansabha:एक बार फिर सोमेश्वर से बतौर भाजपा प्रत्याशी मैदानी में उतरेंगी रेखा आर्य, 2017 में कांग्रेस छोड़कर आई थी भाजपा में…
आगामी 14 फरवरी को राज्य में होने वाले पांचवें विधानसभा चुनावों के लिए कुरूक्षेत्र का मैदान तैयार हो चुका है। शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बीते गुरुवार को भाजपा द्वारा भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची में सोमेश्वर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक एवं महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य को पुनः प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि रेखा आर्या उन नेताओं में से हैं जो वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थी। भाजपा ने उन्हें उस समय भी सोमेश्वर सीट से उम्मीदवार बनाया था और चुनावों में रेखा ने जीत दर्ज कर एक बार फिर विधानसभा की दहलीज पर कदम रखे थे। रेखा को दुबारा टिकट देने के पीछे दो कारण प्रमुखता से सामने आ रहे हैं। एक तो सोमेश्वर विधानसभा सीट पर भाजपा के पास उनको टक्कर देने वाला दूसरा कोई प्रबल दावेदार नहीं था दूसरी ओर धनबल के साथ ही संगठन में मजबूत पकड़ ने भी रेखा आर्य को टिकट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
(Rekha Arya Someshwar Vidhansabha)
बता दें कि सोमेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेखा आर्य ने अपना राजनीतिक कैरियर 2003 में बतौर जिला पंचायत अध्यक्ष बनकर शुरू किया था। तदोपरांत वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में उतरकर उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर को धार दी। हालांकि इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरी रेखा को हार का सामना करना पड़ा था परंतु एक निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद दूसरे नंबर पर आकर उन्होंने सबको चौका दिया था। वर्ष 2014 में तत्कालीन विधायक अजय टम्टा के लोकसभा सांसद बनने पर सीट के रिक्त होने के कारण हुए उपचुनावों में रेखा को कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया और रेखा ने कांग्रेस आलाकमान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जीत हासिल की। वर्ष 2017 में उन्होंने बीजेपी का हाथ थामकर इसी सीट से विजयश्री हासिल की। वर्तमान उत्तराखण्ड सरकार में वह बतौर राज्यमंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाल रही थी।
(Rekha Arya Someshwar Vidhansabha)