IIT Madras Selection : रुद्रप्रयाग के अतुल कुमार का आईआईटी मद्रास में हुआ चयन , बढ़ाया परिजनो का मान..
Atul Kumar of Rudraprayag IIT Madras Selection : उत्तराखंड के होनहार युवा शिक्षा के क्षेत्र में आए दिन विशेष उपलब्धियां हासिल कर अपने परिजनों समेत पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं जिन पर सभी को गर्व होता है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको रुद्रप्रयाग जिले के अतुल कुमार से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन उनकी काबिलियत और मेहनत की बदौलत आईआईटी मद्रास में हुआ है।
यह भी पढ़े :नैनीताल के भास्कर जोशी ने बिना कोचिंग GATE 2025 में पाए 98.33 परसेंटाइल IIT रुड़की में चयन
बता दें मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार के बीरोंदेवल के निवासी अतुल कुमार का प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मद्रास में एमएससी गणित विषय मे चयन हुआ है जिसके चलते उन्हें मद्रास के आईआईटी प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रवेश मिला है। इतना ही नहीं बल्कि अतुल ने आईआईटी JAM 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया में 649 वीं रैंक हासिल की हैं । अतुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड के सरकारी विद्यालय से प्राप्त की इसके साथ ही उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज बसुकेदार से हाई स्कूल की परीक्षा में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में 17 वीं रैंक हासिल की थी जबकि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अतुल ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में 21 वां स्थान हासिल किया था।
पारिवारिक स्थिति ठीक ना होने के कारण अतुल केदारनाथ में घोड़े खच्चरों का किया करते हैं संचालन
बता दें अतुल कुमार ओम प्रकाश लाल के सुपुत्र हैं जो वर्तमान में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्र विश्वविद्यालय श्रीनगर से बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र हैं। अतुल के परिजनों ने बताया कि अतुल बचपन से पढ़ाई में रुचि रखते आए हैं जिसकी बदौलत आज उन्होंने अपने सपने को पूरा किया है। अतुल बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो केदारनाथ धाम में घोड़े खच्चर चलाकर पढ़ाई भी किया करते हैं। अतुल की आईआईटी मद्रास में जॉइनिंग जुलाई माह के अंत में होने वाली है जो अब अपने जीवन की एक नई शुरुआत करने वाले हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।