Rudraprayag Jawari bailey bridge : जवाडी बाईपास पर रैंतोली मे बनेगा 30 मीटर लम्बा बैली ब्रिज, हल्के वाहनों का संचालन होगा शुरू… Rudraprayag Jawari bailey bridge: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित जवाडी बाईपास पर रैंतोली क्षेत्र में 30 मीटर लंबा बैली ब्रिज बनाया जा रहा है जिस पर जल्द ही हल्के वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा। दरअसल इस ब्रिज का कार्य एक हफ्ते के भीतर पूरा हो जाएगा जिसके निर्माण से यात्रियों को अत्यधिक सहूलियत मिलेगी। बताते चले इस पुल के निर्माण से रुद्रप्रयाग की सड़क नेटवर्क को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। वहीं मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले वाहन के अधिक दबाव को आसानी से कम किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े :Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर ढह गया पुल का एप्रोच मार्ग अवरूद्ध..
बता दें रुद्रप्रयाग जिले के ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे को गौरीकुंड हाईवे से जोड़ने वाले रैंतोली जवाडी बाईपास पर रैंतोली मे अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन पुल के एप्रोच के पुश्ते का एक हिस्सा बीते कुछ दिनों पहले टूटकर नदी मे गिर गया था। जिसका निर्माण कार्य सुचारू हो गया है हालांकि अभी इस कार्य को पूरा करने में समय लगने वाला है जिसके चलते NH की ओर से अस्थाई तौर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 30 मीटर लम्बे बैली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है ताकि यहाँ पर यात्रियो का आवागमन सुचारू रह सके। बैली ब्रिज के बनने से हल्के वाहनों का संचालन किया जा सकेगा जिससे बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी। जानकारी के मुताबिक यह ब्रिज एक सप्ताह के भीतर बन जाएगा। वहीं दूसरी ओर पुल के दोनो तरफ 20-20 मीटर आरसीसी एप्रोच पुश्तों के निर्माण के साथ निचली तरफ 115 मीटर लंबी दीवार बनाई जा रही है जिससे सड़क चौड़ी हो जाएगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।