Rudrapur News: रुद्रपुर में पिता ही निकला बेटे अंकित का हत्यारा, कक्षा छठी का था छात्र…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के आजादनगर ट्रांजिट कैंप का निवासी 15 वर्षीय अंकित गंगवार पुत्र देवदत्त गंगवार बीते मंगलवार की सुबह स्कूल पहुंचा था जिसका शव बीते मंगलवार की दोपहर को पंतनगर सिडकुल स्थित आनंदपुर रोड के पास खुले मैदान में बरामद हुआ जिसकी जानकारी छात्र के पड़ोस मे रहने वाले रिश्तेदारों ने उसके परिजनों को दी। जिसके बाद छात्र की माँ ने तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना देते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया वहीं छात्र के परिजन पुलिस की टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मृतक छात्र की माँ के मुताबिक छात्र सुबह 8 बजे अपने पिता के साथ स्कूल के लिए निकला था जिसे उसके पिता ने स्कूल छोड़ा और बाद मे छात्र का पिता खुद ड्यूटी करने के लिए निकल गया था । जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र का पिता अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है और सिडकुल की एक फैक्ट्री में कार्यरत है। पुलिस द्वारा मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था वहीं पुलिस का मानना था की नाबालिक की कमीज से गला घोटकर हत्या की गई है जिसके शरीर में चोट के निशान मिले हैं वहीं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो गया है छात्र को मौत के घाट उतारने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही पिता है।
पिता निकला अपने बेटे का ह्त्यारोपी(Rudraprayag Ankit Gangwar NEWS)
जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बखरेडा जिला पीलीभीत के गांव खखूमा के रहने वाले व वर्तमान में उधम सिंह नगर जिले के आजाद नगर ट्रांजिट कैंप की निवासी आरती ने पुलिस को अपने बेटे की मौत पर तहरीर देते हुए बताया कि अंकित के पिता ने उसे मंगलवार की सुबह साइकिल से स्कूल छोड़ा था और दिन में अंकित का शव झाड़ियो मे बरामद हुआ। जब वह घटनास्थल पर पहुंची तो उसके पुत्र की दोनों आंखें कुचली हुई थी और खाल उघड़ी हुई तथा गला बंधा हुआ था। इसके बाद से पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई थी जिसमे बेहद चौकाने वाला सच सामने आया है कि अंकित का हत्यारा की कोई और बल्कि उसका पिता देवदत्त था जिसने योजना के अनुसार अपने बेटे को साइकिल में बिठाकर स्कूल ले जाने तथा उसके बाद उसे मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी । इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद उसने फैक्ट्री में जाकर अपने भतीजे को कॉल कर घटना की सूचना दी जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही शुरू की थी । जानकारी के अनुसार मृतक छात्र का पिता उसकी चोरी और शैतानियों से परेशान था जिससे खिन्न आकर उसने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को अंकित ने 10 हजार रुपये भी चुराए थे। मृतक छात्र की माँ भी सिडकुल कंपनी में कार्य करती है जिसका अपने बेटे की मौत के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।