बधाई: पौड़ी के सौरभ बड़थ्वाल का IIT दिल्ली में चयन, पिता चलाते हैं पहाड़ में चाय की दुकान
Published on

By
Saurabh Barthwal GATE IIT Delhi: उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ा रहे है इसके साथ ही अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर दिल्ली आईआईटी में प्रवेश पाया है। जी हां हम बात कर रहे हैं पौड़ी जिले के रहने वाले सौरभ बड़थ्वाल की जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल की है।
यह भी पढ़ें- बधाई : हल्द्वानी की दीक्षा पांडे का मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए चयन, बढ़ाया प्रदेश का मान
Saurabh Barthwal Srinagar pauri garhwal बता दें पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र के रहने वाले सौरभ बड़थ्वाल ने Gate परीक्षा उत्तीर्ण कर अच्छी रैंक हासिल की है जिसके पश्चात उनका चयन दिल्ली आईआईटी के लिए हुआ है। दरअसल सौरभ ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी से इसी वर्ष कंप्यूटर साइंस विषय से बीटेक पूरा किया है। सौरभ के पिता राजेंद्र बड़थ्वाल चाय की दुकान का संचालन करने के साथ ही गौ सेवा संवर्धन समिति के सक्रिय सदस्य भी हैं जिनके दो होनहार बेटे है और दोनों इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं सौरभ उनका छोटा बेटा है और उनका बड़ा बेटा पॉलिटेक्निक करने के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। राजेंद्र का कहना है कि सौरभ का पहले से ही कंप्यूटर के प्रति लगाव था जिसके चलते बिना कोचिंग के ही सौरभ ने गेट क्वालीफाई करने के बाद आईआईटी दिल्ली का सफर तय किया है उनकी इस उपलब्धि पर उनकी मां का विशेष योगदान रहा है जो उन्हें हमेशा पढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती हैं। सौरभ अब आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस विषय से m.tech की पढ़ाई करेगा। सौरभ की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र वासियों ने उन्हें बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें- चमोली के प्रसंश रावत आईआईटी मुंबई में चयनित उत्तीर्ण की JEE एडवांस परीक्षा
Chamoli bolero accident: पंचायत चुनाव मतदान के लिए गांव आ रहे लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व...
Badrinath Highway landslide News : वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाली महिला के ऊपर...
Badrinath Hotel Rooms: बद्रीनाथ धाम में बिना आईडी के होटल में कमरा लेने पहुंची महिला, मचा...
Haldwani Teacher Accident News: स्कूटी से स्कूल की ओर जा रही शिक्षिका को बरेली रोड पर...
Chamoli Dewal News: भाई को चुनाव जिताने के लिए आए 12 गढ़वाल राइफल के सैनिक वीरेंद्र...
Deepa Dimri Mushroom self-employment: दीपा डिमरी मशरूम उत्पादन कर सालाना लाखो रुपये की आय कर रही...