Lalkuan to Varanasi train time table: प्रत्येक सोमवार को अपराह्न 3:30 बजे लालकुआं से वाराणसी के लिए रवाना होगी यह ट्रेन, वाया भोजीपुरा पीलीभीत होते हुए होगा संचालन….
Lalkuan to Varanasi train time table
कुमाऊं वासियों को भारतीय रेलवे की ओर से लगातार नई ट्रेन सेवा की सौगात दी जा रही है। खासतौर पर लालकुआं-बरेली मीटर गेज रेल खंड को ब्रॉड गेज में बदलने के पश्चात भारतीय रेलवे की ओर से वाया भोजीपुरा/पीलीभीत होते हुए गुजरने वाली तीन लंबी दूरी की ट्रेन सेवाओं की समय सारिणी जारी कर दी गई है। जिनमें लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस, रामनगर-लखनऊ-रामनगर विशेष ट्रेन और लालकुआं-वाराणसी-लालकुआं विशेष ट्रेन शामिल हैं। बताया गया है कि ये सभी ट्रेनें लालकुआं से भोजीपुरा आने के बाद वाया पीलीभीत, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर, सीतापुर होते हुए संचालित की जाएंगी। बात लालकुआं से वाराणसी के लिए संचालित होने वाली विशेष ट्रेन की करें तो इस ट्रेन का संचालन 29 अप्रैल से 25 जून तक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Ramnagar to Lucknow train time table: रामनगर लखनऊ ट्रेन टाइम टेबल
इस संबंध में भारतीय रेलवे की ओर से जारी समय सारिणी के मुताबिक लालकुआं से वाराणसी के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन संख्या 05055, 29 अप्रैल से 24 जून तक संचालित होगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को अपराह्न 3:30 बजे लालकुआं से वाराणसी के लिए रवाना होगी और यहां से भोजीपुरा, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, सीतापुर, बुढ़वल, गोरखपुर होते हुए अगले दिन सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05056 विशेष ट्रेन का संचालन वाराणसी से लालकुआं के लिए प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। इस ट्रेन का संचालन 30 अप्रैल से 25 जून किया जाएगा। बताया गया है कि यह ट्रेन बुधवार को शाम चार बजे वाराणसी से लालकुआं के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजे भोजीपुरा से होते हुए दोपहर एक बजे लालकुआं पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- Good News: लालकुआं से हावड़ा के लिए 25 अप्रैल से चलेगी ट्रेन, जानिए रूट और टाइम टेबल