Pithoragarh news today : सरयू नदी में डूबने से 3 साल के मासूम की गई जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा Pithoragarh news today : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर एक तीन वर्षीय मासूम बच्चा खेलते खेलते अचानक से नदी में पहुंच गया जिसके चलते नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक बच्चे के परिजन सदमे में है वहीं पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई है। गौर हो कि प्रदेश में इस तरह की ये कोई पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई सारे बच्चे खेलते समय विभिन्न हादसो का शिकार हुए हैं जो कहीं ना कहीं परिजनों की लापरवाही के चलते हुए हैं।
यह भी पढ़े :Ramnagar news today: रामनगर में कोसी नदी में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के सेराघाट के सेरा बडोली का निवासी 3 वर्षीय सिद्धार्थ डसीला पुत्र पूरन डसीला बीते शनिवार की सुबह करीब 11:00 अपने दादा अमर सिंह के साथ घर के पास में खेल रहा था । तभी खेलते खेलते सिद्धार्थ अचानक से 50 मी दूरी पर स्थित सरयू नदी में चला गया जिसकी भनक तक सिद्धार्थ के दादा को नहीं लगी हालांकि काफी वक्त गुजर जाने के बाद जब सिद्धार्थ की मां लीला देवी ने बच्चे को घर पर नहीं देखा तो वह चिंतित हो उठी और उसने इस बात की सूचना अपने पति समेत आसपास मौजूद लोगों को दी। जिसके बाद परिजनों समेत आसपास के लोगों ने सिद्धार्थ की खोजबीन शुरू की तो सिद्धार्थ के जूते नदी के पास मिले जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत सेराघाट चौकी और बेरीनाग पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां पर पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सिद्धार्थ को 300 मीटर गहरी नदी से निकाला जिसके बाद घबराए परिजन तुरंत सिद्धार्थ को सीएचसी गंणाई गंगोली लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से मृतक बच्चे के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ तीन भाई बहनों में से सबसे छोटा था जिसके पिता पूरन मेहनत मजदूरी करते है ।