Kathgodam train waiting status: रक्षाबंधन के त्यौहार से पहले ही काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलने वाली नियमित ट्रेनें हुई पैक, 100 तक पहुंची वेटिंग…
Kathgodam train waiting status : रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है जिसके चलते अभी से उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित हल्द्वानी शहर के काठगोदाम से चलने वाली नियमित ट्रेनें पूरी तरह से भर गई है। यात्रियों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि कई ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट 100 तक पहुंच गई है। इसका मतलब है कि जो लोग अब टिकट बुक करना चाह रहे हैं उन्हें सीट मिलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। अक्सर त्योहारों के दौरान ट्रेनों में भीड़ बढ़ना आम बात है खासकर जब लोग अपने घर और परिवारों से मिलने के लिए यात्रा करते हैं। ऐसे समय में यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने चाहिए और समय पर टिकट बुक कर लेनी चाहिए ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें- Good news: काठगोदाम से दिल्ली के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जल्द शुरू होगा संचालन
Kathgodam train ticket status बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर स्थित काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दिल्ली ,हावड़ा ,लखनऊ की ओर चलने वाली ट्रेनों की सीटें रक्षाबंधन से पहले ही फुल हो चुकी है। जिसके चलते ट्रेनो मे करीब 100 तक की वेटिंग पहुंच गई है हालांकि आरएसी ( reservation against cancellation) के तहत कुछ ट्रेनों में टिकट मिलने की उम्मीद है। जिसमे काठगोदाम से वाया लखनऊ हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस में 15 अगस्त को स्लीपर क्लास में 99 वेटिंग, 16 अगस्त को 85, 17 अगस्त को 158, 18 अगस्त को 112, 19 अगस्त को 67 और 20 अगस्त को 56 रिजर्वेशन वेटिंग हैं। जबकि काठगोदाम से दिल्ली रूट पर नियमित चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 15 अगस्त को द्वितीय श्रेणी में 37 वेटिंग, 16 अगस्त को 27 वेटिंग, 17 अगस्त को 69, 18 अगस्त को 125, और 19 अगस्त को 98 वेटिंग है। वहीं रानीखेत एक्सप्रेस में 15 अगस्त को 93 वेटिंग, 16 अगस्त को 103, 17 अगस्त को 134, 18 अगस्त को 120 और 19 अगस्त को 132 वेटिंग लगी हुई हैं। इन ट्रेनों के एसी कोच में भी 40 से 50 के बीच वेटिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड से चलने वाली इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट कई ट्रेनें रद्द देखिए सूची……