Connect with us
Uttarakhand News: Two two-lane bridges will be built on Kosi river in Khairna and Ratora almora project.
Image : सांकेतिक फोटो ( Khairna two lane bridge)

UTTARAKHAND NEWS

Good News: खैरना और रतौड़ा में बनेगें दो टू लेन पुल, जाम के झाम से मिलेगी निजात

Khairna two lane bridge: खैरना और रतौडा मे बनेगा टू लेन पुल, लोगों को जाम की समस्या से मिलेगी निजात….

Almora two lane bridge project: उत्तराखंड के नैनीताल जिले और रतोड़ा के बीच टूलेन पुल का निर्माण करने की तैयारी चल रही है जो न केवल यातायात के लिए सुविधाजनक होगा बल्कि इससे ट्रैफिक जाम की समस्या में भी कमी आएगी खासकर यह इलाका पहले से यातायात से जूझ रहा है ऐसे में लोगों को इससे राहत मिलेगी वही इस पुल से स्थानीय क्षेत्र के परिवहन में गति आएगी और समय की भी बचत होगी। यदि पुल का निर्माण उचित ढंग से किया जाता है तो यह क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिससे आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि हो सकती है। खासकर यह पुल पर्यटकों के लिए फायदेमंद होने वाला है।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: हरिद्वार में गंगा नदी पर बनेगा राज्य का सबसे लंबा पुल मिलेगा जाम से निजात

बता दें नैनीताल जिले के बेतालघाट के खैरना और रतौडा में टूलेन पुल निर्माण के प्रथम चरण की स्वीकृति मिल गई है जिसके चलते अब जल्द ही यहां पर पुल का निर्माण किया जाएगा जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। दरअसल लोक निर्माण विभाग ने खैरना और रतौडा में पुल निर्माण के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति के बाद मिट्टी की जांच के साथ सुरक्षा संबंधी सर्वे शुरू कर दिया है जिसके चलते विभाग की ओर से पुल की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद शासन से बजट मिलते ही टूलेन पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बताते चले बेतालघाट – रातीघाट मोटर मार्ग के खैरना और शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग के रतौडा के पास कोसी नदी मे दो टूलेन पुल निर्माण किया जाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!