Connect with us
UKPSC LAB ASSISTANT exam 2023

उत्तराखण्ड

UKPSC ने प्रयोगशाला सहायक के पदों पर निकाली भर्ती अंतिम तिथि से पूर्व जल्द करें आवेदन

UKPSC Lab assistant exam: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रयोगशाला सहायक के पदों पर निकाली भर्ती  जल्द करें आवेदन 

राज्य के युवाओं के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला में प्रयोगशाला सहायक के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि आयोग द्वारा बाद में जारी कर दी जाएगी।आयोग के अनुसार विज्ञान प्रयोगशाला सहायक के कुल 11 पदों (6 जनरल,2 एससी,2 ओबीसी तथा 1 ईडब्ल्यूएस) पर भर्ती निकाली गई है।( UKPSC Lab assistant exam)

जिसमें अभी संशोधन भी हो सकता है। बताते चलें कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विवि से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी या फोरेंसिक साइंस में से किसी एक में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीएससी पास होना अनिवार्य है। वही उम्मीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के पांच दिन के बाद आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु विंडो खोली जाएगी जो कि 10 दिन तक खुली रहेगी। जिसके लिए दो घंटे की वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा देनी होगी, जिसमें 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन के 25 और 75 विषय परक जानकारी के सवाल शामिल हैं। आवेदक आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!