Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Valley Of Flowers Chamoli opened for tourists free ticket for children

उत्तराखण्ड

चमोली

Valley Of Flowers Chamoli: पर्यटकों के लिए खुली फूलों की घाटी, 12 वर्ष के बच्चों को फ्री एंट्री

Valley Of Flowers Chamoli: पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी चमोली 1 जून से खुली, देखने को मिलेंगे 500 से अधिक प्रजातियों के फूल

देवभूमि उत्तराखंड में वैसे तो पर्यटकों के लिए अनेक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है जो बेहद रोमांच से भरे हैं, लेकिन इन्हीं के बीच फूलों की घाटी चमोली भी पर्यटकों की पहली पसंद रही है। आपको बता दें की यूनेस्को की विश्व धरोहर फूलों की घाटी चमोली बुधवार 1 जून से पर्यटकों के लिए खुल रही है। जिसके लिए पर्यटन विभाग की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं जिसके अंतर्गत प्रेरकों की सभी मूलभूत आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। फूलों की घाटी चमोली में 500 से ज्यादा पर जातियों के फूल देखने को मिलेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि फूलों की घाटी नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में आती है यह फूलों से चम चमाती एक ऐसी घाटी है जो ब्रिटिश काल से ही पर्यटन के लिए विशेष ख्याति प्राप्त रही है। जिसके चलते ही यूनेस्को ने वर्ष 2005 में इसे विश्व धरोहर घोषित किया।(Valley Of Flowers Chamoli)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: देवभूमि की इस फूलों की घाटी में हैं 500 से अधिक फूल 1 जून से पर्यटकों की एंट्री शुरू

चीफ वाडल्ड लाइफ वार्डन डा. पराग मधुकर धकाते के अनुसार एक जून से फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खुलने जा रही है। इसमें प्रत्येक दिन करीब चार सौ से पांच सौ लोगों को जाने की अनुमति होगी। जिसके लिए डेढ सौ रुपये का एंट्री टिकट है। जबकि 12 साल तक के बच्चों के लिए एंट्री फ्री रहेगी। बता दें कि फूलों की घाटी में ब्रह्मकमल जैसी कुछ विशेष फूलों की किस्में भी शामिल हैं, जो उत्तराखंड का राज्य पुष्प भी है। वहीं अन्य किस्मों में ब्लू पोस्पी शामिल हैं, जिन्हें फूलों की रानी, ​​ब्लूबेल, प्रिमुला, पोटेंटिला, एस्टर, हिमालयन ब्लू पोपी, लिलियम डेल्फीनियम और रैनुनकुलस आदि हैं। फूलों के साथ ही इस सुंदर घाटी में तेंदुए, कस्तूरी मृग और नीली भेड़ जैसी विभिन्न प्रजातियों को भी देखा जा सकता है। आपको बताते चलें कि वर्ष 1982 में एक राष्ट्रीय उद्यान के रूप में घोषित, फूलों की घाटी 87.50 वर्ग किमी के विस्तार में फैली हुई है।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top