Connect with us
Uttarakhand: Now there is no restriction on the guests in the wedding ceremony, Corona's new guideline has arrived

उत्तराखण्ड

उतराखण्ड: शादी समारोह में अब मेहमानों पर नहीं कोई प्रतिबंध, कोरोना केस कम होते ही हटीं पाबंदियां

शादी समारोह में अब मेहमानों पर नहीं कोई प्रतिबंध  100प्रतिशत हो सकेंग शामिल, कोरोना केस कम होते ही हटीं पाबंदियां

कोविड संक्रमण में अब काफी गिरावट हो चुकी है जिसको देखते हुए सरकार ने कोविड प्रतिबंधों में और छूट दे दी है। बता दें कि मुख्य सचिव की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार अब विवाह समारोह, धार्मिक राजनैतिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ आयोजित हो सकेंगे। इसके साथ ही जिम, शापिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा, सैलून, स्वीमिंगपूल, खेल संस्थान भी पूरी क्षमता के साथ चल पाएंगे। जबकि होटल, रेस्त्रां भी सौ प्रतिशत डायनिंग क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे।

बता दें कि मंगलवार को मुख्य सचिव की ओर से उक्त गाइडलाइन 20 नवंबर तक के लिए विस्तारित कर दी गई है। इसमें विवाह समारोह को दूसरे कोविड प्रोटोकॉल के साथ शत प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होने की अनुमति प्रदान की गई है। इसी तरह कोचिंग संस्थान भी पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगे। सरकार ने धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, मनोरंजक, सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भी भीड़ की सीमा समाप्त कर दी है। होटल रेस्‍तरां, भोजनालयों और ढाबों को केवल 100 प्रतिशत क्षमता के साथ डाइनिंग के संचालन के लिए अनुमति होगी। खाद्य पदार्थों की पैक कराने और होम डि‍लीवरी के लिए प्रोत्‍साहित किया जाएगा।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!