Connect with us
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 candidate name list date
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand Panchayat Chunav 2025)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: उत्तराखंड पंचायत चुनाव मतदाता सूची से जुड़ी बड़ी खबर

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025    : प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, 22 मार्च तक सभी पंचायत के स्तर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने संशोधन आदि करने का दिया जाएगा मौका..                                                    Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है जिसको लेकर अंदेशा जताया जा रहा है कि अगले महीने यानी अप्रैल में पंचायत चुनाव हो सकते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी पंचायत के स्तर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने समेत संशोधन करने का मौका दिया जा रहा है। दरअसल यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि चुनाव में कोई मतदाता छूट न जाए और हर योग्य नागरिक अपने मतदान अधिकार का प्रयोग कर सके। इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह मतदाता सूची में संशोधन के लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्रता से पूरी करें।

यह भी पढ़े : Uttarakhand panchayat Election 2025 Date उत्तराखंड पंचायत चुनाव अपडेट

बता दें उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के प्रभारी अधिकारियों जिला पंचायत राज अधिकारियों की समीक्षा बैठक कि इस दौरान उन्होंने 1 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले पंचायत मतदाता सूची मे विशेष अभियान से नाम जोड़ने संशोधन अभियान की समीक्षा की जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में वोटर लिस्ट का प्रदर्शन कर सभी ग्रामीणों को शामिल कर बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में बीएलओ भी शामिल होंगे जो सूची में नाम जोड़ने हटाने और संशोधन करने के लिए फार्म लेंगे ताकि छूटे हुए मतदाताओं को अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने का मौका मिल सके इसके लिए विकास अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं मीडिया की सहभागिता से विशेष प्रयास किए जाने की बात कही है। इतना ही नहीं बल्कि मुख्य विकास अधिकारी चमोली और टिहरी गढ़वाल समेत उधम सिंह नगर को मतदाता सूची की त्रुटियों को गंभीरता से लेने के लिए कहा गया है। अभी चुनाव की तिथियों को लेकर सरकार ने घोषणा नहीं की है लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि 15 से 20 अप्रैल के बीच जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!