उत्तराखण्ड: कुमकुम जोशी ने की पीसीएस परीक्षा पास बनी एसडीएम, क्षेत्र का नाम किया रोशन
कर चुकी हैं उत्तराखण्ड लोअर पीसीएस में टॉप: बता दे की कुमकुम जोशी ने इसी वर्ष अप्रैल में लोअर पीसीएस में उत्तराखंड टॉप भी किया था, और उनका चयन नायब तहसीलदार के लिए हुआ था, लेकिन वह उच्च पद पर आसीन होना चाहती थीं। बस अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर वह संघर्ष करती रही और उसी का सकारात्मक परिणाम है की आज उन्होंने पीसीएस की परीक्षा पास कर उपजिलाधिकारी बन दिखाया। बताते चले की उत्तराखण्ड पीसीएस मेंस 2016 की परीक्षा भी उन्होंने पास की है। कुमकुम को सोशल मीडिया के साथ साथ लोग घर पहुंच कर भी बधाई सन्देश दे रहे है। इस उपलब्धि पर वो कहती है, की उनके माता पिता को इसका बहुत बड़ा श्रेय जाता है जिन्होंने कभी लड़का लड़की का भेद नहीं किया और उन्हें हर कदम पर पूरा सहयोग किया। इसके साथ ही उनकी छोटी बहन रितिका जोशी कुमाऊं विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडलिस्ट हैं और वर्तमान में शोध कर रही हैं। कुमकुम अपने माता पिता से दूर नैनीताल में रहती थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्हीने सिर्फ अपने लक्ष्य पर ही ध्यान केंद्रित किया।