Connect with us
Champawat police van road accident
फोटो सोशल मीडिया Champawat police van accident

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Champawat police van accident: चंपावत में पुलिस कर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

Champawat police road accident: टनकपुर जौलजीबी सड़क पर सरकारी वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दरोगा समेत अन्य तीन पुलिस कर्मी हुए घायल….

Champawat police road accident : उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दरअसल प्रदेश में कोई भी ऐसा दिन नहीं गुजरता जिस दिन हादसों की खबर सामने ना आई हो लेकिन प्रदेश के लिए बीते सोमवार का दिन बेहद हादसों भरा रहा है। दरअसल पहले अल्मोड़ा जिले में बस दुर्घटना का शिकार हुई जिसमें 36 लोगों की जान गई। वहीं दूसरी ओर बीते सोमवार की देर रात पुलिस कर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें चार पुलिस कर्मियों को चोटें आई जिन्हें उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें- Almora bus accident: मासूम शिवानी की मदद को आगे आई सरकार उठाएगी सारी जिम्मेदारी

tanakpur road accident news: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को चंपावत जिले के एसआई भुवन चंद्र आर्य को टनकपुर के खेत गांव के पास काली नदी के किनारे एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके चलते वह देर रात को हेड कांस्टेबल फरीद खान, ललित मोहन जोशी समेत चालक मोहन सिंह के साथ टनकपुर की ओर रवाना हुए । तभी जैसे ही उनका वाहन पूर्णागिरि से लगे टनकपुर जौलजीबी मार्ग पर पहुंचा तो अंधेरा अधिक होने के कारण वाहन चालक को सड़क पर बना गढ्ढा नजर नहीं आया जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर गड्डे में जा गिरा। जिसके कारण सभी जवान घायल हो गए। तभी जवानों की चीख पुकार सुनकर पीछे से आ रहे SSB के जवानों ने घायलों को तुरंत गड्ढे से निकालकर उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर घायलों का उपचार कर रहे है। डॉक्टर जितेंद्र जोशी ने बताया कि सभी जवानों को मामूली चोटे आई हैं। जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा सड़क हादसे से पसरा मातम मोहम्मद आमिर ने उडाया मृतकों का उपहास बोला हैप्पी दिवाली

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!