Connect with us
Uttarakhand news: School will remain closed in 3 districts even on September 16 due to heavy rain.

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी 7 अक्टूबर को 2 जिलों में स्कूल रहेंगे बंद

Uttrakhand rain school closed: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का अलर्ट जारी 2 जिलों में स्कूल रहेंगे बंद

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 07 अक्टूबर (शुक्रवार) को कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की सम्भावना है। जिसके चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है और 7 अक्टूबर को कुमाऊं के 2 जिलों नैनीताल और चंपावत में विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं।(Uttarakhand Rain School Closed)

मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चम्पावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने 7 अक्टूबर शुक्रवार को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है, साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। आपको बता दें कि अगले तीन दिन तक कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं भारी तो कहीं-कहीं मध्यम से हल्की बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं के चलते कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। अगले 24 घंटे के दौरान कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, उधम सिंह नगर में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!