उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में जा समाई कार, छः लोगों की मौत
uttarakhand: अनियंत्रित होकर नदी में समाई कार, एक महिला और तीन बच्चों समेत छ: लोगों की मौके पर ही मौत..
राज्य(uttarakhand) में सड़क दुर्घटनाओं द्वारा मचाया गया कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर राज्य (uttarakhand) के उत्तरकाशी जिले से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। जहां एक कार के अनियंत्रित होकर नदी में समा जाने से एक महिला समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार एक मासूम बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसने भी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर बचाव और राहत कार्य शुरू किया और सभी को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला। अभी तक हादसे का कोई भी कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस का अनुमान है कि वाहन के अनियंत्रित होने से दुर्घटना हुई होगी। बता दें कि इससे पहले भी बीती 15 फरवरी को उत्तरकाशी में कुंड की जातर से बड़कोट लौट रही एक ऑल्टो कार बड़कोट से करीब आधा किमी पहले यमुनोत्री हाईवे पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी। जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दुर्घटना में घायल एक अन्य महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया था। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, महिला समेत चार की मौत
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़- बेटी को ‘परी’ नाम दे गई रिद्धिमा, छोड़ गई दुधमुही बच्ची और छह साल के बच्चे को
पैराफिट तोड़कर नदी में समा गई कार:- प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य (uttarakhand) के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री हाईवे पर धरासू और नलूपानी के बीच एक कार पैराफिट तोड़कर नदी में समा गई। बताया गया है कि हादसे के वक्त कार में छ: लोग सवार थे जिनमें से पांच लोगों ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड दिया जबकि कार में सवार एक मासूम बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को नदी से बाहर निकाला और गम्भीर रूप से घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने भी उपचार के दौरान दम तोड दिया गई है। मृतकों में एक महिला और दो पुरुषों समेत तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है सभी मृतकों में उत्तरकाशी जिले के ग्राम चिणाखोली के निवासी बुद्धि प्रकाश पुत्र गुलजारीलाल, बृजलाल पुत्र श्यामलाल, दिव्यांशु पुत्र बृजलाल ग्राम, प्रियांशु पुत्र बृजलाल और रोशनी देवी पत्नी बृजलाल शामिल हैं। अस्पताल में मृतक बच्ची की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना से मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखण्ड: कड़ाके की ठंड में गेहूं के खेत में पड़ा मिला नवजात शिशु, अस्पताल में भर्ती