Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand: The girl was slammed to death in the midst of a husband-wife fight in Kunra village uttarakashi news

उत्तरकाशी

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: कुनरा गांव में पति-पत्नी की लड़ाई के बीच बच्ची को पटक पटक के मार डाला

Uttarakashi news : पति-पत्नी की लड़ाई के बीच ही पिता ने 4 माह की बच्ची को पटक-पटक कर मार डाला

पारिवारिक क्लेश कई बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इस पारिवारिक क्लेश के चक्कर में 4 माह के नवजात को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा जिसने अभी अच्छे से दुनिया देखी ही नहीं थी उसके पिता ने ही उसकी जान ले ली। जी हां बता दें कि पति पत्नी के झगड़े में एक 4 माह की बच्ची की जान चली गई।मामला राज्य के उत्तरकाशी जिले से जुड़ा हुआ है जहां एक क्रूर पिता ने अपनी ही मासूम 4 माह की बच्ची की जान ले ली। बताते चलें कि आरोपी पिता बजरंगी पुत्र कालिका प्रसाद मूलनिवासी होराईया बलरामपुर, उत्तर प्रदेश अपने ससुराल उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में पत्नी सुनिता देवी के साथ 4 वर्षों से रह रहा है। उसका अपनी पत्नी सुनीता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया दोनों में विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई जिसके बाद आरोपी पिता ने अपनी पत्नी के गोद से 4 माह की बच्चे को छीन कर नीचे जमीन पर पटक दिया जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।(Uttarakashi News)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड : घर पहुंची बारात को दुल्हन ने लौटाया, बाराती मांगते रह गए माफी

बच्ची की मां सुनीता आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया चिकित्सकों के अनुसार बच्चे की मौत सर में चोट लगने के कारण हुई है। इसके बाद सुनीता ने मोरी थाने पहुंचकर अपने पति बजरंगी के विरुद्ध तहरीर देते हुए अपनी चार माह की नवजात बेटी कोमल को आपसी झगड़े के चलते गुस्से से जमीन में पटककर मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया । पुलिस के अनुसार आरोपी बजरंगी पुत्र काली प्रसाद कतकुइयाँ थाना-हरोईया,जनपद -बलरामपूर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। जो चार वर्षों से कुनारा में ही रहकर मजदूरी कर रहा था।
यह भी पढ़िए: बागेश्वर : शादी के दिन प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन ने अब प्रेमी संग रचाया विवाह

लेख शेयर करे

More in उत्तरकाशी

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top