चमोली: गौचर सरस्वती विद्या मंदिर के 4 छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड मैरिट में बनाई जगह
Saraswati Vidya Mandir Inter Collage Gauchar: उत्तराखंड बोर्ड मैरिट में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम
Saraswati Vidya Mandir Inter Collage Gauchar: गौरतलब हो कि उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम बीते मंगलवार घोषित हो चुका हैं जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर के छात्र छात्राओं ने भी उत्तराखंड बोर्ड मैरिट में अपना परचम लहराया हैं । हर वर्ष की भांति भी इस साल यहां से चार छात्र–छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उत्तराखंड बोर्ड मैरिट में अपना स्थान हासिल किया हैं। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से हर वर्ष उत्तराखंड बोर्ड मेरिट लिस्ट में यहां के छात्र-छात्राओं का नाम होता हैं । इस वर्ष भी संपूर्ण विद्यालय का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा हैं अधिकतर छात्र छात्राओं ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं । कक्षा 12th मे अनुराग चौधरी ने 500 अंकों में से 472 हासिल कर उत्तराखंड मैरिट में 11 वाँ स्थान प्राप्त किया हैं । कक्षा 12th में ही पढ़ने वाली छात्रा स्नेहा ने 500 अंकों में से 457 अंक प्राप्त कर 21 वां स्थान हासिल किया ।
यह भी पढ़िए: बधाई: उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी 12वीं बोर्ड परीक्षा में बने तृतीय टॉपर पिता हैं PRD जवान
इसके साथ ही हाई स्कूल के रिजल्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया हैं 10th में पढ़ने वाले छात्र तनुज सजवान ने 500 अंकों में से 480 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड मैरिट में 11 वां सतह प्राप्त किया हैं । उनके साथ ही 10th में पढ़ने वाली छात्रा रितिका नेगी ने 500 अंकों में से 472 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड मैरिट में 23 वां स्थान प्राप्त किया हैं । संपूर्ण विद्यालय में सभी छात्र– छात्राओं का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। न्यूज संवाद उत्तराखंड टीम की ओर से आप सभी छात्र छात्राओं और अध्यापक गणों को ढेर सारी बधाइयां व शुभकामनाएं।